शतावरी का प्रयोग (Uses of Shatavari As Per Ayurveda In Hindi)
शतावरी का सेवन (How To Take Shatavari As Per Ayurveda In Hindi)
प्रयोग निषेध (Contraindications To Use Of Shatavari As per Ayurveda In Hindi)
shatavari ke fayde, shatavari ka upyog
यह जड़ी बहुत ही उपयोगी है. यह सम्पूर्ण भारत में क्लाइंबर (climber) की तरह जो जंगल के क्षेत्रों पाई में जाती है. कई घरों और निजी खेती में भी शतवारी का पौधा पाया जाता है. इस पौधे की जड़ अपने आप में अनेक औषधीय गुण लिए हुए है. इस पर सफेद रंग के खुश्बुदार फूल और लाल रंग के बहुत छोटे फल लगते हैं. ये फल वास्तव में ज़हरीले होते हैं. इस पौधे की जड़ी औषधीय रूप में आयुर्वेद में प्रयोग होती है.
benefits of asparagus ayurveda hindi, shatavari ke fayde, shatavari ka upyog
यह पित्त-शामक औषधि वास्तव में स्त्रीयों के लिए बहुत लाभदायक है. यही नही, परन्तु पुरुषों में भी इसके अनेक लाभ हैं और यह एक टॉनिक होने के साथ-साथ, आंतरिक शोथ का शामन कर सभी विशिष्ट अंगों (vital organs) को चिर काल तक स्वस्थ रखती है.
इस औषधि के सेवन से यकृत (liver), पित्ताशय (gall- bladder), पेट और अन्य अंगों की आंतरिक परत पर उपशामक असर करता है इसलिए यह औषधि शोथ का निवारण करने में भी सक्षम है.
shatavari ke fayde, shatavari ka upyog
विश्व के कई क्षेत्रों में इस औषधि का प्रयोग घाव की सफाई के लिए किया जाता है. शतवारी फेफड़ों (lungs) में जलन और इनमें दमा जैसी दिक्कत से आई तकलीफ़ के कारण आए शोथ को शांत करने में भी सहयता करती है.shatavari ke fayde, shatavari ka upyog
यदि पित्त के बढ़ने से शरीर में ख़ासकर रक्त या शरीर के रसों में यह तकलीफ़ उत्पन्न हुई हो तो शतवारी का प्रयोग अत्यंत सहायक है.
यह मस्तिष्क के स्नायु तंत्र की नसों को भी आराम और पोषण प्रदान करती है.
shatavari ke fayde, shatavari ka upyog
शरीर में जकड़न, दर्द, अनिद्रा इत्यादि मानसिक तनाव एवं वातज विकृति से उत्पन्न समस्यायों को भी शतावरी के सेवन से लाभ मिलता है.
शतावरी से ओजस का निर्माण भी होता है जो शरीर, मन और बुद्धि को रूप से उर्जा प्रदान करता है.
यह रोग प्रतिकारक क्षमता को बढ़ाने के लिए भी सहायक है. वास्तव में यह औषधि एक रसायन है जो शरीर को हर प्रकार से पुष्टि प्रदान करती है.
इस औषधि के द्वारा मन में सात्विक भावनाएँ भी जागृत होती हैं. इसके सेवन से आध्यात्मिक प्रेम फलीभूत होता है.
यह पुराने बुखार को ठीक करने में भी समर्थ है.
shatavari ke fayde, shatavari ka upyog
माहवारी के शुरू होने से लेकर माहवारी के समाप्त हो जाने तक शतावरी के औषधीय गुण महिलायों को लाभ देती है.
shatavari women health promoter ayurveda hindi, shatavari ke fayde, shatavari ka upyog
ये गर्भवती महिलायों में दूध की वृद्धि करती है. साथ ही गर्भाशय के स्वास्थ्य को सुधारने में सहायता करती है.
पुरुषों में भी रसों को बढ़ाने में शतावरी सहायता करती है तथा इससे शुक्राणु की संख्या और शक्ति दोनो में वृद्धि पाई जाती है.
शतावरी का सेवन (How To Take Shatavari As Per Ayurveda In Hindi)
shatavari ke fayde, shatavari ka upyog
शतावरी की जड़ को सुखाकर उसका चूर्ण बनाकर इसका सेवन किया जाता है. परंतु शतावरी से बना औषधीय घृत भी निर्मित किया जाता है जिससे इसकी औषधीय क्षमता का भरपूर फायदा सेवानकर्ता को मिलता है.
शुरू में केवल इस औषधि का एक चौथाई चम्मच लेना शुरू करें. धीरे-धीरे जैसे-जैसे शरीर में इस औषधि के प्रति सामंजस्य जब बन जाए तो बढ़ा कर इसकी मात्रा आधा चम्मच कर दें. shatavari ke fayde, shatavari ka upyog
इसे दूध और घी के साथ लेना चाहिए. यह अश्वगंधा के साथ लेने से महिलायों को बहुत लाभ देती है और दूध के साथ दोनो का सेवन करने से महिलयों को स्वास्थ में बहुत लाभ मिलता है. shatavari ke fayde, shatavari ka upyog
किन्ही एक विशेषज्ञ मानते हैं कि संतान उत्पत्ति से पहले कम-से-कम 4 साल तक नियमित रूप से शतवारी, अश्वगंधा और हल्दी का सेवन बराबर मात्रा में करने के बाद ही वास्तव में एक स्वस्थ संतान को जन्म देने के काबिल स्त्री का शरीर बनता है. साथ ही योगाभ्यास चले तो यह सर्वोत्तम स्थिति है. shatavari ke fayde, shatavari ka upyog
प्रयोग निषेध ( Contraindications To Use Of Shatavari As per Ayurveda In Hindi )
शतावरी का प्रयोग मूत्रवर्धक औषधियों के साथ नही करना चाहिए.
जिन लोगों को शतावरी से एलर्जी हो, उन्हें भी इसका उपयोग नही करना चाहिए.
जिनके शरीर में कफा की अधिकता है तथा जिनमें संकुलन, अतिप्रजन या आम की वृद्धि हो, उनमें इसका इस्तेमाल नही किया जाना चाहिए.