Thursday , 26 December 2024
Home » stri rog nashk » स्त्रियों के रोग के लिए कुछ सरल और लाभकारी नुस्खे -अवश्य लाभ उठाये |

स्त्रियों के रोग के लिए कुछ सरल और लाभकारी नुस्खे -अवश्य लाभ उठाये |

स्त्रियों के रोग के लिए कुछ सरल और लाभकारी नुस्खे -अवश्य लाभ उठाये |

जिस प्रकार पुरषों में प्रमेह होता है उशी प्रकार स्त्रियों में प्रदर रोग होता है यह रोग स्त्रियों के स्वास्थ्य का

नाश कर देता है .यदि इसका समय पर ईलाज नही किया जाये तो यह बहुत ही घातक हो जाता है .निचे

कुछ सरल नुस्खे लिख रहे है .अनुभव ले .

1 .- प्रदर रोग –

विधि —- मोलसिरी की छाल आवश्यकतानुसार लेकर छाया में सुखा ले .फिर बारीक़ चूर्ण बना ले और

खांड मिलाएं और रख ले .प्रतिदिन प्रातःकाल 10 ग्राम चूर्ण ताजा पानी के साथ दिया करे .दो सप्ताह में पूर्ण

लाभ हो जायेगा .

2 .- प्रदर रोग -2

विधि —- ढाक का गोंद और खांड .दोनों को समान मात्रा में लेकर बारीक़ पीसकर चूर्ण बना ले .प्रतिदिन

प्रातःकाल निराहार मुख 9 ग्राम की मात्रा पानी के साथ दिया करे .1 महीने में पूर्ण लाभ हो जायेगा .

3.- प्रदर रोग -3

विधि —- इमली के बीजो की मींगी आवश्यकतानुसार ले .लोहे के तवे पर थोड़ी मिटटी डालकर निचे से आग

जलाये .जब मिटटी खूब गर्म हो जाये तब इमली के बीज डालकर किसी वस्तु से हिलाते रहे जब बीज अधभुने

से होने पर उतारकर गर्म -गर्म के उपर से छिलका दूर करे .उसे कूटकर चूर्ण बना ले और बराबर के वजन खांड

मिला ले 5-10 ग्राम तक की मात्रा में प्रातःसमय पानी से दे .प्रदर का अचूक उपचार है .

4. – प्रदर नाशक चूर्ण –

विधि —- भुने हुए चने 6 ग्राम,संगजराहत 6 ग्राम और मांजू 1 नग ,तीनो ओषधियो को बारीक़ पीसकर 18

ग्राम खांड मिलाकर सुरक्षित रखे .प्रतिदिन प्रातःकाल 5 ग्राम की मात्रा ताजा पानी से दिया करे .5-6

दिनों में रोग समूल नष्ट हो जायेगा .

5 .- मासिक धर्म अधिक आना –

विधि —- समुंद्रशोथ 15 ग्राम खूब बारीक़ करके रख ले और प्रातःसमय एक ग्राम ओषधि ठंडे पानी से दिया करे .

तीन चार बार देने से अधिक खून निकलना बंद हो जायेगा .बड़ा  सरल है .

6.- मासिक धर्म अधिक आना -2

विधि —- लाल गेंहू को तवे पर डालकर कोयला बना ले और इसमें समान खांड मिलाकर चूर्ण कर रख ले .

आवश्यकता के समय 5 ग्राम ओषधि पानी के साथ दे तो दो तीन खुराख में ही लाभ हो जायेगा .

7. – मासिक धर्म अधिक आना – 3

विधि —- संगजराहत और गेरू दोनों को समान मात्रा में लेकर चूर्ण बना ले और आवश्यकता के समय 7

ग्राम की मात्रा प्रातःसमय ठंडे पानी के साथ दे .एक दो दिनों में आराम हो जाता है .

8 .- मासिक धर्म अधिक आना – 4

विधि —- सफेद राल और अस्वगंध दोनों को समान मात्रा में लेकर चूर्ण बनाके बराबर खांड मिला ले .प्रतिदिन

7 से 10 ग्राम तक की मात्रा ठंडे पानी के साथ दिया करे .बहुत लाभ होगा .

9 .- मासिक धर्म अधिक आना – 5

विधि —- 60 ग्राम राई को बारीक़  पीसकर रख ले और प्रतिदिन दोनों समय 2-2 ग्राम की मात्रा में बकरी के दूध

के साथ दिया करे .यह 15 दिनों तक सेवन कराए इससे मासिक धर्म अधिक होने वाला रोग मिट जाता है हे

इसका सेवन मासिक धर्म शुरू होने से दो चार दिन पहले करे .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status