सोराइसिस (मण्डल कुष्ठ ) के लिए कुछ सरल और लाभकारी प्रयोग -लाभ ले
सोराइसिस में त्वचा पर चकते बनते है .व 3-4 दिन में पपड़ी उखर कर लाल वर्ण की त्वचा बन जाती है कुछ
रोगियों में जलन व खारिस भी होता है .
1 .- सोराइसिस –
विधि —- एलोविरा 2 ढक्कन सुबह -शाम खाली पेट दे .खाने के बाद CUTESORA TAB .2-2 गोली दिन
में दो बार .हरिद्राखड एक चम्मच एक कप गरम पानी में मिलाकर ले .
2 .- सोराइसिस –
विधि —- महामंजिष्ठादी चूर्ण आधी चम्मच ,आरोग्य्वर्ध्नी 2 गोली ,केशोर गूगल 2 गोली पानी के साथ ले .
खदिरारिष्ट 3 ढक्कन ,महामंजिष्ठारिष्ट 3 ढक्कन बराबर पानी मिलाकर सुबह शाम ले .
3.- सोराइसिस –
विधि —- चिरायता ,कुटकी बराबर कूटपीसकर रखे और 500 mg के केप्सूल भर ले और 1-1 केप्सूल
खाली पेट पानी के साथ ले .खाने के बाद कोई भी खून साफ करने वाला आसव ले