Wednesday , 27 November 2024
Home » teeth » अब दांतों के दर्द को दूर करे इन आसान उपाय से-लाभ ले

अब दांतों के दर्द को दूर करे इन आसान उपाय से-लाभ ले

अब दांतों के दर्द को दूर करे इन आसान उपाय से-लाभ ले

परिचय –

आधुनिक उपचार विशेषज्ञो के अनुसार दांत में कीड़ा नही लगता बल्कि दांत और मसुडो में शोथ या गलन होने

से जड़ के पास कुछ जगह खाली हो जाती है बाद में खाते -पीते समय दांत पर दबाव पड़ने से पीड़ा होती है .

उपचार –

दन्तशूल नष्ट करने के लिए पके हुए अनन्नास का रस रुई के फाहे से लगाने पर शूल नष्ट होता है ,बच्चों के

दांत निकलते समय इसको मसुडो पर मलने से दांत सरलता से निकलते है और मसुडो की जलन नष्ट होती है

इसके साथ वंशलोचन ,भुना हुआ सुहागा शहद के साथ मिलाकर मलने से बहुत लाभ होता है

1.-

अकरकरा को पीसकर कपड़े से छान कर ,नोसादर तथा अफीम एक-एक रती और कपूर आधी रती मिलाकर

दांतों के बिच खाली स्थान में भरने से शूल नष्ट होता है

2.-

विजयसार के पत्तो को सुखोकर पिस ले व सरसों के तेल में मिलाकर लगाये इससे भी दन्त शूल शीघ्र नष्ट होता है

3.-

ज्वार के दानो को जलाकर व सेंधा नमक पीसकर दोनों को परस्पर मिलाकर दांतों पर मलने से उनका हिलना

व दर्द शीघ्र कम होता है ,

अकरकरा का चूर्ण बना कर किसी कपड़े से छान कर दांतों पर मलने से भी शूल नष्ट होता है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status