Wednesday , 4 December 2024
Home » पुरुषों के रोग » नपुंसकता » मर्दाना ताक़त बढ़ाने में रामबाण सिंघाड़े का आटा.

मर्दाना ताक़त बढ़ाने में रामबाण सिंघाड़े का आटा.

मर्दाना ताक़त बढ़ाने में रामबाण सिंघाड़े का आटा.

आज हम आपको बताने जा रहें हैं सिंघाड़े के आटे का बिलकुल सरल और साधारण सा दिखने वाला बेहद ही प्रभावशाली प्रयोग जिसको करने से आपकी मर्दाना ताक़त कई गुणा बढ़ जाएगी. नपुंसक व्यक्ति भी अपने आप को मर्द महसूस करेगा. आइये जाने.

मर्दाना ताक़त बढ़ाने में रामबाण सिंघाड़े का आटा.

सिंघाड़े के आटे का हलवा देशी घी में बनाये. साठ ग्राम हलवे में दस ग्राम शुद्ध शहद मिलाकर रोजाना एक महीने तक खाना है. इस दरमियान खट्टी चीजे, अचार, आमचूर का परहेज करें. और हो सके तो सम्भोग भी 10-15 दिन में एक बार ही करें. अगर दूरी रख सकें तो और भी बेहतर होगा. सिंघाड़े के आटे से बना हलवा यथा शकित कम या ज्यादा खा सकते हैं. ऐसा करने से आपकी मर्दाना शक्ति कई गुणा बढ़ जाएगी. यह मर्दाना ताक़त बढाने की रामबाण औषिधि है.

[ये भी ज़रूर पढ़ें – पुरुषो के लिए विशेष सेक्स बूस्टर oil]

One comment

  1. Dhan singh RAWAT

    Im

  2. how to make this halwaa

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status