Wednesday , 9 October 2024
Home » मसाले » तेजपात » तेजपत्ते को जलाने के यह फायदे सुनकर आप हैरान रह जायेगे..!!

तेजपत्ते को जलाने के यह फायदे सुनकर आप हैरान रह जायेगे..!!

Tejpatta jalane ke fayde

हमारा अच्छा , बुरा व्यवहार हमारे आस पास के वातावरण पर निर्भर करता है – हमारे आस पास की सुगंध – दुर्गन्ध हमारे व्यवहार को प्रभावित करती है. हमारे आस पास की नकारात्मक उर्जा हमारे अच्छे व्यवहार को बुरे व्यवहार की तरफ तब्दील कर देती है.
अपने कमरे या घर को खुशबूदार बनाए रखने के लिए लोग तरह-तरह के रूम फ्रेशनर लेकर आते हैं। महंगे इत्र भी छिड़काते हैं, लेकिन इन सभी का काम तेज पत्ता भी कर सकता है।

यकीन मानिए, इसे जलाने पर जो महक आपको मिलेगी वो कई रूम प्रेशनर से बेहतर होगी। तेज पत्ता को एक बेहतरीन रूम प्रेशनर के गुण से भी जाना जाता है।
आज हम आपको बताये गे प्राचीन काल से चला आ रहा नकारात्मक वायु के परभाव को कम करने वाला नुख्सा. तेज पत्ते को जलाने से आपके व्यवहार में हैरानीजनक बदलाव आ जायगा. तेज पत्ते को जलाने से निकलने वाला धुआं आपके आस पास के वातावरण को कुछ इस तरेह से बदल देगा के आपका और आपके आस पास के लोग का व्यवहार खुशमिजाज हो जायेगा. अपने घर में या अपने आप पास की किसी भी जगह पर तेज पत्ते को जलाये और इस का जादू  देखें. तेज पत्ते के जलाने के फायदे बस यही पर ही ख़त्म नहीं होते. तेज पत्ता प्राचीन काल से बिमारिओ को ठीक करने के लिए रामबाण माना जाता है. आप इसको अपने खाने में पका सकते है तथा पानी में उबाल कर पी सकते है.
तेज पत्ता आसपास के वातावरण में मौजूद दूषित कणों को काटता है। अगर आप बेहद परेशान हैं और किसी चिंता में हैं, तो एक तेज पत्ता जलाएं, कुछ ही देर में यह आपके दिमाग की सारी टेंशन भगा देगा।

तेज पत्ते को जलाने से व्यक्ति की थकान दूर होती है, दिमाग शांत रहता है, दिमाग की नसों को आराम मिलता है, इतना ही नहीं इसका धुंआ जब सांस के माध्यम से हमारे अंदर जाता है तो हमारे प्रतिरक्षी तंत्र (इम्यून सिस्टम) को मजबूत बनाता है।
तेज पत्ता anti inflammatory होता है.अगर आप मिर्गी के मरीज हो तो तेज पत्ते का धुआ आपके लिए वरदान है.
काकरोच को भगाने  के लिए बाजार में बहुत सारे  प्रोडक्ट्स पाए जाते है जो के बेहद महंगे और हमारे लिए तथा बचों की सेहत के लिए नुकसानदायक होते है. अगर आप काकरोच से परेशान है तो तेज पत्तो को जला कर अपनी रसोई , गार्डन के कोनो में रखे. और यह आपकी सेहत के लिए बिलकुल भी हानिकारक नहीं है.

10 comments

  1. Apki jankari anmol ha.

  2. Muhammad Arman shah

    Sir ji mujhe mal tayag ke baad halki halki dard aur halki si jalan mahesus hoti hai lekin mal tayagte samaye mujhe kuch niklta nahi khoon aur kuch bhee nahi hota ye mujhe abhee eak maha se hai aur mera virya bhee bahot patla ho gaya hai meri Saadi ko eak saal ho gaye hai lekin abhee koi santan nahi hai Mai saudi me raheta hu aur Saadi ke baad Maine Bibi ke saath sirf 4 maha jujare hai please mujhe iska slotion de Di jiye bahot kripa hogi apka abhari rahunag

    • कोई परेसानी की बात नही भाई तकलीफ होती रहती है इन्सान को पर तुम्हे लड़ना पड़ेगा इससे आज कल बहुत सी मेडिसन चल रही है तुम देसी दवा का उपयोग करो ताकि वो बिमारी खत्म हो जाए और बॉडी भी खराब ना हो कोई लोकल या किसी की बातो में आकर ऐसी वेसी दवाई ना लेना नेट पर चेक कर लो बहुत कुछ मिलगे तुम्हे ओके अगर तुम कुछ ना कर सको तो में करूँगा तेरी हेल्प ओके मेरा whatsaap numbir hea 9610506322

  3. Nice tips.

  4. आप व्दारा दी जानकारियाँ मनुष्य को निरोगी बनाने का ऐक सुंदर जानकारी देते हैँ जो साहासिक कार्य भगवान आप पर क्रपा बनाये रक्खैँ / वंदेमातरम

  5. Let me try then I can say , how far are effective

  6. इन्द्र नाथ पाठक ,

    बहुत अछी बात बताइ आपने एसै चिजो के बारेमे लिखते रहिये!एहि अपेकक्षा है आपसे!जय भोलेनाथ!

  7. Hi Sir… mere ik dost ko kujli ki problem hai koi best treatment btaiye plz

  8. sir meri umar 23 year 30 days hai or meri height 5″11 fit hai or mera wet 50 kg hai sir aap mujhe wet badhane ke tareeke bataye please

  9. dhananjay Kanoujiya

    Sir ji mujhe dona pair ke ganth me bahut dard hota hai jyada der tak bathne se sujan aa jata hai aur aavaj bhe aata hai dr .bolta hai gress joint me kahtam ho gaya hai chalne me bahut takleaf hota hai sir me 32sal ka hu calciumbahut kam ho gaya hai uric acid badh gaya hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status