सुखी-फटी और खुजलीदार एडियो का प्राकृतिक इलाज- Treat Dry- Cracked and Itchy Feet Naturaly
पैरों की स्किन में जब पानी की कमी हो जाती है तो स्किन में दरारें पड़ने लग जाती है जिसकी वजेह से खुजली , दर्द तथा खून बहने लगता है | एडियो के फटने का कर्ण मधुमेह जैसी बीमारी भी हो सकती है |
आज हम आपको बतायेगे कैसे आप घर बेठे फटी एडियो का इलाज़ कर सकते है | बिना किसी साइड इफेक्ट्स के।
Peppermint oil
पेपरमिंट आयल को पानी में अच्छे से मिलाकर पैरों में लगाने से लाभ होगा |
click here for more information
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा में कई गुण पाए जाते है जो फटी एडियो के लिए लाभदयक होते है |
- 2 चमच पानी और एक चमच बेकिंग सोडा को अच्छे से मिक्स करें जबतक के आपको इक पेस्ट नहीं मिल जाता है |
- बेकिंग सोडा और पानी से बने पेस्ट को अपनी फटी एडियो पर लगाये |
- इसे सूखने के लिए 5 से 10 मिनटों तक छोड़ दे | सूखने के बाद अपने पैर ठन्डे पाने से धो ले और किसी सॉफ्ट कपड़े से पैर को साफ़ कर लें
जैतून का तेल
जैतून के तेल से अपने पैरों पर मालिश करे और आपकी एडियों का दर्द शु-मन्त्र हो जयेगा |
vaseline और नीम्बू
एक चमच vaseline और तिन चमच नीम्बू का रस , अच्छे से मिक्स करने के बाद इसे अपने पैरों पर लगाये। पैरों पर लगाने के बाद इसे एक घंटे के लिए छोड़ दें। आप चाहे तो जुराबे पहन कर इसे पूरी रात के लिए भी छोड़ सकते है। लगातार एक हफ्ता इस विधि को अपना कर देखे आपको हैरान करने वालें नतीजे प्राप्त होंगे।
उम्मीद है कि onlyayurved.com की तरफ से दी गयी जानकारी आपके लिए अच्छे नतीजे लेकर आएगी।
nice
જય માતાજી
Onlyayurved.com . Yes definitely very I interesting to say your this domestic solutions give knowledge, excitement, energetic power for the human being, so very much thanks for the knowledge