Monday , 20 January 2025
Home » acupuncture » rubbing the finger » जानिए सिर्फ उंगली रगड़ कर शरीर के किसी ही हिस्से का दर्द दूर कैसे करें

जानिए सिर्फ उंगली रगड़ कर शरीर के किसी ही हिस्से का दर्द दूर कैसे करें

हाथ की पांच उंगलिया हैं आपकी PAIN KILLER

how to remove the pain of any part of the body by rubbing the finger

नमस्कार दोस्तों,onlyayurved में एक बार फिर से आपका स्वागत है|आज हम आपको हमारे शरीर के महत्वपूर्ण अंग हाथ कि उँगलियों द्वारा शरीर के किसी भी हिस्से के दर्द का साधारण मगर असरदार उपाय बता रहे हैं | हमारे हाथ की पांचो उंगलिया शरीर के अलग अलग अंगों से जुडी होती है | इसका मतलब आप को दर्द नाशक दवाइयां खाने की बजाए इस आसान और प्रभावशाली तरीके का इस्तेमाल  करना चाहिए | आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बतायेगे के शरीर के किसी हिस्से का दर्द सिर्फ हाथ की उंगली को रगड़ने से कैसे दूर होता है |तो चलिए जानते हैं how to remove the pain of any part of the body by rubbing the finger

हमारे हाथ की अलग अलग उंगलिया अलग अलग बिमारिओ और भावनाओं से जुडी होती है | शायद आप को पता न हो, हमारे हाथ की उंगलिया चिंता, डर और चिड़चिड़ापन दूर करने की क्षमता रखती है | उंगलियों पर धीरे से दबाव डालने से शरीर के कई अंगो पर प्रभाव पड़ेगा |

अंगूठा The Thumb:-

हाथ का अंगूठा हमारे फेफड़ो से जुड़ा होता है | अगर आप की दिल की धड़कन तेज है तो हलके हाथो से अंगूठे पर मसाज करे और हल्का सा खिचे | इससे आप को आराम मिलेगा |

तर्जनी The Index Finger:-

ये उंगली आंतों gastro intestinal tract से जुडी होती है | अगर आप के पेट में दर्द है तो इस उंगली को हल्का सा रगड़े , दर्द गयब हो जायेगा।

बीच की उंगली The Middle Finger:-

ये उंगली परिसंचरण तंत्र तथा circulation system से जुडी होती है | अगर आप को चक्कर या आपका जी घबरा रहा है तो इस उंगली पर मालिश करने से तुरंत रहत मिलेगी |

तीसरी उंगली The Ring Finger:-

ये उंगली आपकी मनोदशा से जुडी होती है | अगर किसी कर्ण आपका मनोदशा अच्छा नहीं है या शांति चाहते हो तो इस उंगली को हल्का सा मसाज करे और खिचे, आपको जल्द ही इस के अच्छे नतीजे प्राप्त हो जयेगे, आप का मूड खिल उठे गा।

छोटी उंगली The Little Finger:-

छोटी उंगली का किडनी और सिर के साथ सम्बन्ध होता है | अगर आप को सिर में दर्द है तो इस उंगली को हल्का सा दबाये और मसाज करे, आप का सिर दर्द गायब हो जायेगा | इसे मसाज करने से किडनी भी तंदरुस्त रहती है |

पोस्ट अच्छी लगे तो कम से कम अपने मित्रो और परिचित तक शेयर करके जरुर भेजे और स्वस्थ भारत के निर्माण मैं अपना पूर्ण योगदान दे।आपने पोस्ट को पूरा पढ़ा इसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद|मित्रो अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपका कोई भी सवाल है तो आप निचे comment करके लेखक से पूछ सकते हैं|इसके आलावा आपको यह पोस्ट कैसी लगी कृपया हमें कमेंट करके जरुर बताए |अगर आपको लगता है कि आपसे ज्यादा आपके किसी मित्र को इस नुस्खे कि जरुरत ज्यादा है तो भी आप अपने उस मित्र का नाम कमेंट में लिख सकते हैं जिससे उसे यह पोस्ट अपने facebook पर दिखाई देगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status