Thursday , 26 December 2024
Home » आयुर्वेद » दूध » गाय भैंस का दूध बढाने का रामबाण घरेलु उपाय

गाय भैंस का दूध बढाने का रामबाण घरेलु उपाय

bhains ka doodh badhane ka tarika, gay ka doodh badhane ka tarika

जो लोग गाय भैंस का अधिक दूध लेने के लिए उनको टीके लगाते हैं वो मानवता के सबसे बड़े दुश्मन हैं. वो कभी सुखी नहीं रह पाएंगे. वो दुसरो को ज़हर देते हैं तो भगवान् उनके घर भी कभी अमृत से नहीं भरेगा. वो ज़हर एक दिन उनको ले डूबेगा.

आज हम आपको बताने जा रहें हैं गाय भैंस का दूध बढाने के रामबाण घरेलु उपाय. ये उपाय बिलकुल सरल है और आपको बहुत जल्दी ही इसके नतीजे भी मिलेंगे. ज़रूर जाने और अपनाएं.

सामग्री :-

250 ग्राम गेहू दलिया,

100 ग्राम गुड सर्बत(आवटी),

50ग्राम मैथी ,

1 कच्चा नारियल ,

25-25 ग्राम जीरा व अजवाईन.

उपयोग:-

1.सबसे पहले दलिये ,मैथी व गुड को पका ले बाद मे उसमे नारियल को पिसकर डाल दे.ठण्डा होने पर खिलाये.

2.ये सामग्री 2 महीने तक केवल सुबह खाली पेट ही खिलाये.

3.इसे गाये को बच्चा देने से एक महीने पहले शूरू करना और बच्चा देने के एक महीने बाद तक देना.

4. नोट :- 25-25 ग्राम अजवाईन व जीरा गाये के ब्याने के बाद केवल 3 दिन ही देना. बहुत अच्छा परिणाम ले सकते हे.

5.ब्याने के 21 दिन तक गाये को सामान्य खाना ही दे.

6. गाये का बच्चा जब 3 महीने का हो जाये या जब गाये का दूध कम हो जाये तो उसे 30 gm/दिन जवस औषधि खिलाये दूध कम नही होगा। जय गौ माता।

गौ – चिकित्सा ,दूध बढ़ाने के लिए

रोग – दूधारू गाय व भैंस का दूध बढ़ाने के उपाय ।

औषधि – 200 से ३०० ग्राम सरसों का तेल , 250 ग्राम गेहूँ का आटा लेकर दोनों को आपस में मिलाकर सायं के समय पशु को चारा व पानी खाने के बाद खिलायें इसके बाद पानी नहीं देना है ओर यह दवाई भी पानी के साथ नहीं देनी है। अन्यथा पशु को खाँसी हो सकती है । पशु को हरा चारा व बिनौला आदि जो खुराक देते है वह देते रहना चाहिए । 7-8 दिनों तक खिलाए फिर दवा बन्द कर देनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status