Tuesday , 21 January 2025
Home » Beauty » आकर्षक आंखों के लिए आयुर्वेदिक ब्यूटी टिप्स

आकर्षक आंखों के लिए आयुर्वेदिक ब्यूटी टिप्स

आकर्षक आंखों के लिए आयुर्वेदिक ब्यूटी टिप्स

किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व को निखारने में आंखों की अहम भूमिका होती है। हालांकि किसी की आंखे छोटी होती है और किसी की बड़ी, लेकिन आँखों में होने वाली समस्याएँ किसी को भी हो सकती हैं। चश्मे की जगह लैंस का प्रयोग, पूरा दिन कंप्यूटर या फोन का इस्तेमाल तथा अस्वस्थ दिनचर्या के बुरे असर से आँखें अपनी चमक खोने लगती हैं। इनके अलावा बची-कुची कसर पूरी करते हैं बाजारों में मिलने वाले हानिकारक ब्यूटी प्रोडक्ट्स जिनसे हम अपनी आँखों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं। जानिए  आंखों के लिए प्राकृतिक ब्यूटी टिप्स (Natural Beauty Tips for Attractive Eyes), जिनसे बनेंगी आपकी आँखें खूबसूरत और आकर्षक-

आलू से मिटाएं आंखों के काले घेरे (Remove Dark circle by using Potato)

एक कच्चे आलू को छीलकर घिस लें और इस पेस्ट को काले घेरों पर लगाएं फिर आधे घंटे के बाद धो लें। इससे आंखों के नीचे का कालापन हल्का होने लगेगा।

ताजे दूध से करें आंखों की सफाई (Use Milk for Eye Cleansing)

ताजा दूध आंखों की सफाई के लिए एक अच्छा विकल्प है। रूई को कच्चे दूध में भिगोएँ और इससे आंखों को साफ करें। इसके बाद दूध में भीगी दो कॉटन बॉल्स को 15-20 मिनट तक रखने के बाद पानी से धो लें।

रोज दो बूंद डालें गुलाबजल (Put two drops of Rose water)

गुलाब जल के प्राकृतिक गुण आंखों को गहराई से साफ करके उन्हें सुंदर बनाते हैं। शुद्ध गुलाब जल की एक-दो बूंदें रोज़ आंखों में डालें। इससे आपकी आंखों में चमक आ जाएगी।

आंखों को संक्रमण से बचाएगा शहद (Prevent Eye infection by Honey)

शुद्ध शहद की कुछ बूंदें आंखों में डालें और 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें फिर ध्यानपूर्वक धो लें। हफ्ते में 2 से 3 बार दोहराएं। शहद के कीटाणुनाशक गुण आंखों को किसी भी तरह के संक्रमण से बचाता है।

आंखों पर रोज ताजे पानी के छींटे मारें (Splash Fresh water in your eye)

ताजा पानी आंखों के लिए सबसे अच्छा होता है। हर रोज साफ पानी से आंखों को धोएं। आंखों की जलन मिटाने और इन्हें ताजगी से भरने का यह सबसे आसान तरीका है।

भरपूर नींद और स्वस्थ आहार भी है जरूरी (Sleep and healthy diet is also important)

आंखों की सुंदरता के लिए सबसे जरूरी है भरपूर नींद और अच्छा भोजन। विटामिन ई और ए युक्त सब्जियों व फलों का अधिक सेवन आँखों और त्वचा दोनों के लिए बहुत फायदेमंद होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status