Tuesday , 21 January 2025
Home » Beauty » Acne Home Remedies | Pimple Home Remedies | Blackheads Home Remedies » acne-black-spot » मुंह पर काले धबो से हो परेशान ? यह नुस्खे है आपका समाधान – Treat Dark spots naturally

मुंह पर काले धबो से हो परेशान ? यह नुस्खे है आपका समाधान – Treat Dark spots naturally

dark-spots

[ads4]

मुंह पर काले धबो से हो परेशान ? यह नुस्खे है आपका समाधान – Treat Dark spots naturally

आज कल फेस की समन्य समस्या का नाम है काले धबे – Dark spots  | यह इस्त्री और पुरुष दोनों को ही अपनी झपेट में ले सकते है | डार्क स्पॉट्स (Dark spots) कोई बड़ी समस्या नहीं है लेकिन आपकी खूबसूरती को बदसूरती में बदलने के लिए काफी है |

बाज़ार में ऐसे कई प्रोडक्ट्स पाए जाते है जो Dark Spots के इलाज़ का दावा करते है लेकिन इनके पल्ले कुछ भी नहीं होता | जैसे के हम अक्सर कहते है के आपके घर तथा रसोई में हर बिमारी का इलाज़ मौजूद है …. बेशक Dark Spots का भी घरेलू इलाज़ है |

Home Remedies for Dark Spots

हम सभी चाहते हैं कि हमारी त्‍चचा बिल्‍कुल साफ और चिकनी हो (Clean and smooth skin)। लेकिन यह केवल एक सपने की तरह बन कर रह जाता है क्‍योंकि हम चाह कर भी अपने चेहरे की देखभाल उतनी नहीं कर पाते जितनी हमें वास्‍तव में करनी चाहिये। चेहरे पर अगर डार्क स्‍पॉट पडे़ हों तो आपका सारा लुक खराब लगने लगता है।

अगर आप भी अपनी स्किन की देखभाल करना चाहते हो लेकिन व्यस्त दिनचर्या के कारण असफल हो तो आज इस आर्टिकल में आपकी समस्या का समाधान छिपा है |

निचे बताये गये कुछ नुस्खे अपना कर आप मुह पर काले धबो यानीं Dark spots से छुटकारा पा सकते हो |

मुंह पर काले धबो से हो परेशान ?…जारी है click next

मुंह पर काले धबो से हो परेशान ?…जारी है click next


नुस्खा #1  :-

नीम्बू – Lemon

  • एक कॉटन बाल (Cotton ball ) को ताजे नीम्बू के रस में बीघो कर dark spots पर रब करें | दिन में दो बार इस प्रोसेस को दोहराएं |

नुस्खा # 2 :-

एलो वेरा – Aloe vera

  • एलो वेरा जेल को सीधे spots पर लगाये और इसे आधा घंटा अपना काम करने दे और फिर साफ़ करें |

(इस प्रोसेस के लिए बाजारू एलो वेरा जेल का इस्तेमाल ना करें बल्कि एलो वेरा का पौधा घर पर उगायें और उसके पत्तों के जेल का प्रयोग करें )

नुस्खा # 3 :-

प्याज़ – Onion

  • प्याज़ का रस निकाल कर इस रस को Dark spots पर अप्लाई करें और 15 मिनटों बाद इसे पानी से साफ़ करें |

[ads4]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status