Tuesday , 3 December 2024
Home » Beauty » Acne Home Remedies | Pimple Home Remedies | Blackheads Home Remedies » सुन्दर और दमकता चेहरा पाने के 5 आसान से उपाय।

सुन्दर और दमकता चेहरा पाने के 5 आसान से उपाय।

सुन्दर और दमकता चेहरा पाने के 5 आसान से उपाय

कई लोग समय की कमी के कारण अपनी त्वचा और चेहरे पर ध्यान नहीं दे पाते, जिस कारण ये बेजान हो जाती हैं। ये बिल्कुल आसान से उपाय चुटकी बजाते ही कर देंगे आपके चेहरे का कायाकल्प। आइये जानते हैं सुन्दर और दमकता चेहरा पाने के 5 आसान से उपाय।

 

1. बेसन और हल्दी

दो छोटे चम्मच बेसन में आधा छोटा चम्मच हल्दी और 8-10 बूंदे गुलाब जल और थोड़ा सा निम्बू मिला कर पतला लेप बना ले। नहाने से पहले ये लेप चेहरे पर लगाये और सूखने के बाद इसको धो ले।

2. कच्चा आलू

आँखों के नीचे काले घेरे हो तो रोज़ाना आँखों के आसपास कच्चा आलू ले इसको बीच में काट कर हलके हाथो से आँखों के आस पास मसाज करे। कुछ दिनों में काले घेरे दूर हो जायेंगे।

3. शहद

एक चम्मच शहद ले कर उसे चेहरे पर हलके हाथो से लगाये। 15-20 मिनट लगा रहने दे, फिर चेहरा धो ले। अगर त्वचा ऑयली हैं तो शहद में 4-5 बूंदे नीम्बू के रस की मिला कर लगाये।

4. नीम की पत्तिया

4-5 नीम की पत्तियों को मुल्तानी मिटटी और थोड़ा पानी डाल कर पीस ले और ये लेप चेहरे पर लगाये। 15 मिनट बाद चेहरा धो ले।

5. मुल्तानी मिटटी और गुलाब जल

मुल्तानी मिटटी में गुलाब जल मिला कर लगाये। रोज़ाना करने से आपकी त्वचा दमकने लगेगी।

3 comments

  1. Sir bal jad rahe h please ilage btaye

  2. chiku kuch nhi hunds

  3. I like it.

  4. How to control excess sweat on face??

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status