Saturday , 21 December 2024
Home » Beauty » काले होठो को गुलाबी करने का आसान घरेलू उपाय

काले होठो को गुलाबी करने का आसान घरेलू उपाय

Amazing Remedy for Softer and Pinker Lips in Just 10 Minutes of Your Time

 

इस बात में कोई शक नहीं है कि गुलाबी होंठ  (Pink Lips ) किसी भी महिला की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं| कुछ महिलाएं तो लिपस्टिक लगाकर अपने होंठो का कालापन (Black Lips) छिप लेती हैं लेकिन उनका क्‍या जिन्हें लिपस्टि‍क लगाना पसंद न हो? या फिर अगर आप बिना लिपिस्‍टक लगाए नैचुरल लुक में रहना चाहें तो यह कैसे मुमकिन हो सकता है|
सबसे पहले आपको ये जानने की जरूरत है कि आखिर होंठ काले कैसे हो जाते हैं| कई बार सूरज की रोशनी के सीधे संपर्क में होने की वजह से, किसी तरह की एलर्जी होने से, सस्ती क्वालिटी के कॉस्मेटिक के इस्तेमाल से, तंबाकू खाने से, बहुत अधिक सिगरेट पीने से या फिर कैफीन की बहुत ज्यादा मात्रा का सेवन करने से होंठ काले हो जाते हैं| कई बार ये हॉर्मोनल इम्बैलेंस की वजह से भी हो सकता है|

 

वैसे को बाजार में आपको बोहत सारे प्रोडक्ट मिल जाएगे जो होठों का कालापन दूर करने का दावा करते है लेकिन आपके पास कुछ घरेलू उपाय भी है जिनके कोई side effects नहीं है और नतीजे भी बोहत अच्छे है | तो यह आप के उपर निर्भर करता है के आप बाजारू प्रोडक्ट का रिस्क लेना चाहेंगे यां फिर घर पर मौजूद कुछ औषधियों का इस्तेमाल करना चाहेगे |

 

अगर आप natural तरीके से होठों को खूबसूरत बनाना चाहते है तो आज हम आपको बताने जा रहे है कैसे आप पा सकते है काले होठो से छुटकारा

HOW TO GET RID OF BLACK LIPS NATURALLY

सामग्री :-

  • नींबू का रस
  • चीनी (मोटी चीनी )

विधि :-

नींबू के रस में जरूरत अनुसार चीनी डाल दें और ध्यान रखें इसे बोहत ज्यादा घोलना नहीं है |

रोजाना 6 दिनों के लिए रात को सोने से पहले इस मिश्रण को अपने होठो पर 10 मिनटों तक  रगड़ें (rub करें )| बोहत जल्द होठो की natural खूबसूरती उभर आएगी |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status