Wednesday , 22 January 2025
Home » Beauty » बेकिंग सोडा और निम्बू के रस को चेहरे पर लगाने से क्या होता है ? जानिए

बेकिंग सोडा और निम्बू के रस को चेहरे पर लगाने से क्या होता है ? जानिए

[ads4]

बेकिंग सोडा और निम्बू के रस को चेहरे पर लगाने से क्या होता है ? जानिए

 Apply this Lemon and Baking Soda Mask on your Face and Something Amazing Will Happen

अगर ब्यूटी टिप्स (Beauty Tips) की बात करें तो सबसे पहले बात आती है चेहरे की सुन्दरता(Face Beauty) की | औरतो के साथ साथ मर्दों को भी अपने फेस की चिंता होती है | ऐसे में वह बाजारू प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है | क्या आप जानते है के बिना किसी क्रीम जा पाउडर का इस्तेमाल कीये भी सुंदर चेहरा पाया जा सकता है |

चमकते चेहरे (Glowing Face) के लिए हम कई तरह के कॉस्मेटिक्स (Cosmetics ) का इस्तेमाल करते हैं। फेशियल, फेस पैक, फेस मास्क, पील ऑफ, स्क्रब से लेकर घरेलू उपचार तक आजमाते हैं। इन उपायों से हमेशा चेहरा चमके या न चमके लेकिन कई बार रिएक्शन जरूर हो जाता है। चेहरे की त्वचा शरीर के अन्य हिस्सों की त्वचा से संवेदनशीलता के मामले में अलग होती है।

आज हम आपके चेहरे की सुन्दरता को चार चाँद लगाने वाला घरेलू नुख्सा लेकर आये है | इसमें इस्तेमाल होने वाली औषधिय हमे अपने घरों में ही प्राप्त हो जाएंगी |

सामग्री :- Ingredients 

  • 2 चमच बेकिंग सोडा – Baking Soda
  • 1 छोटा चमच निम्बू का रस – Lemon Juice

विधि :- Preparation and Use 

दोनों औषधियों –Ingredients को अच्छे से एकसाथ मिक्स (Mix) कर लें | जब यह दोनों औषधिय अच्छे से मिक्स हो जाएं तो इस मास्क को अपने चेहरे पर अप्लाई करें और 20 मिनटों के लिए छोड़ दें (अगर आपके चेहरे पर जलन महसूस हो रही हो तो आप अपना फेस 20 मिनटों से पहले भी धो सकते हो ) जब यह सुख जाए तो मुह को ठन्डे पानी से धो लें Wash your Face with Cold Water | हफ्ते में एक बार ऐसा करने से लाभ होगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status