Thursday , 26 December 2024
Home » Beauty » बेकिंग सोडा से करें आपके मुंहासों का इलाज और त्वचा को बनायें गोरी और चमकदार

बेकिंग सोडा से करें आपके मुंहासों का इलाज और त्वचा को बनायें गोरी और चमकदार

बेकिंग सोडा एक ऐसी सामग्री है जो सभी के किचन में उपलब्ध है परंतु आप में से कुछ ही ऐसे लोग होंगे जो इसके स्वास्थ्य लाभों से परिचित होंगे। ऐसे ही कुछ मुख्य लाभ हैं बेकिंग सोडा के आपके चेहरे के लिए –

दाग व मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए आपको अपनी त्वचा पर हानिकारक रसायन प्रदार्थों का इस्तेमाल करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आप साफ व मुंहासे-मुक्त त्वचा घर बैठे ही घरेलु उपचार से पा सकते हैं। बेकिंग सोडा के एंटी-सेप्टिक एवं एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मुहांसो के लक्षणों को तो कम करते ही हैं, साथ ही में यह मुहांसों को जड़ से भी मिटा देते हैं। इसके अलावा यह त्वचा के पी.एच. स्तर को संतुलन में ला मुंहासों को दुबारा आपके त्वचा के सौंदर्य को प्रभावित करने से रोकते हैं।

दाग व मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए आपको अपनी त्वचा पर हानिकारक रसायन प्रदार्थों का इस्तेमाल करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आप साफ व मुंहासे-मुक्त त्वचा घर बैठे ही घरेलु उपचार से पा सकते हैं। बेकिंग सोडा के एंटी-सेप्टिक एवं एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मुहांसो के लक्षणों को तो कम करते ही हैं, साथ ही में यह मुहांसों को जड़ से भी मिटा देते हैं। इसके अलावा यह त्वचा के पी.एच. स्तर को संतुलन में ला मुंहासों को दुबारा आपके त्वचा के सौंदर्य को प्रभावित करने से रोकते हैं।

 

  • एक छोटे चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा सा पानी मिलाकर एक पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट को प्रभावित क्षेत्र पर एक से दो मिनट के लिए लगा लें।
  • फिर ठंडे पानी से इसे धो लें।
  • शुरुआत के दो-तीन दिनों के लिए यह प्रक्रिया दिन में एक बार दोहराएं। बाद में इसकी आवृत्ति को घटा, इस प्रक्रिया को हफ्ते में 1-2 बार ही करें।

त्वचा का असामान्य रंग बहुत ही लोगों की त्वचा सम्बंधित मुख्य समस्याओं में से एक है। यदि आप भी साफ एवं चमकदार त्वचा पाना चाहते है तो आपको महँगे-महँगे ब्यूटी पार्लर में जाकर अपनी जेब ढीली करने की कोई आवश्यकता नहीं है। त्वचा में निखार लाना है तो जल्दी से दो कदम चलिए और अपनी रसोई में से बेकिंग सोडा का डब्बा निकालें।
बेकिंग सोडा एक बहुत ही उत्तम एक्सकोलिएटिंग (exfoliating) एजेंट है जो त्वचा से मृत कोशिकाओं की पट्टी को हटाता है। यह त्वचा के पी.एच. स्तर को संतुलित कर, त्वचा को निखारने और स्वस्थ रखने में मदद करता है। इससे त्वचा की रंगत भी सामान्य हो जाती है।

एक-दो छोटे चम्मच बेकिंग सोडा को पर्याप्त फ़िल्टर किए हुए पानी या फिर गुलाब जल के साथ मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और एक मिनट चेहरे पर बैठने दें। इसके बाद अंगुलियों की मदद से स्क्रब करें। फिर चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें और तौलिए से आराम से थपकी देते हुए चहरे को पोंछे। बेकिंग सोडा इस्तेमाल करने के बाद चेहरे को मोइस्चराइज़ करना ना भूलें। यह उपाय सप्ताह में 2-3 बार ही करें।

 

एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा और ताज़ा नींबू का रस शुद्ध जैतून के तेल की चार-पाँच बूंदों के साथ मिलायें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। 5 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें और हर सप्ताह में इस उपाय का दो से तीन बार इस्तेमाल करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status