Thursday , 23 January 2025
Home » Beauty » ऐसे करें आखों की सूजन का घरेलू इलाज़ – BAKING SODA MASK AGAINST EYE BAGS, DARK CIRCLES AND SWOLLEN EYELIDS

ऐसे करें आखों की सूजन का घरेलू इलाज़ – BAKING SODA MASK AGAINST EYE BAGS, DARK CIRCLES AND SWOLLEN EYELIDS

ऐसे करें आखों की सूजन का घरेलू इलाज़ – BAKING SODA MASK AGAINST EYE BAGS, DARK CIRCLES AND SWOLLEN EYELIDS

सूजी और फूली सी आँखें (Swollen eyes) देखने में काफी बदसूरत लगती हैं। उम्र बढ़ने के साथ ही ये आँखें भी बूढी होना शुरू हो जाती हैं और प्रायः लोग इस समस्या से घिरे पाये जाते हैं। जवानी के दिनों में त्वचा में भी जान होती है और ये किसी भी प्रकार की समस्या का डटकर सामना करती हैं। परन्तु उम्र बढ़ने के साथ साथ त्वचा बेजान होती जाती है और अपनी सुरक्षा में असमर्थ साबित होती है। सूजी हुई आँखों (suji hui aankhen) के कई कारण हो सकते हैं जैसे सही खानपान का अभाव, सोने के तरीके में ग़लतिया, कसरत ना करना आदि। मगर इस समस्या का इलाज मौजूद है। कुछ घरेलु नुस्खे अपनाकर आप अपनी सूजी आँखों / पफी आइज़ को ठीक कर सकते हैं।

आंखों में कई बार सूजन आ जाती है जिसके कारण वह फूली हुई नजर आती हैं| ऐसा कई बार थकान की वहज से या फिर नींद न पूरी होने की वजह से होता है लेकिन अगर आप इस समस्‍या से अक्‍सर ही दो चार होते हैं तो इसका आसान उपाय आपके घर पर ही आपको मिल सकता है|

जी हाँ !! आखों की सुजन तथा फूली हुई आखों का इलाज़ आपके घर पर ही मौजूद है शर्त है के आप इस इलाज़ को पहचान पाते है या नहीं | घबराइये मत हम आपको बताएंगे कैसे आप घर बैठे ही आखों की सुजन और काले घेरों का इलाज़ कर सकते हो | तो आये जानते है इस नुस्खे के बारे में |

सामग्री :-

  • 1 चम्मच बेकिंग सोडा
  • 1 कप organic chamomile चाय

विधि :-

  • बेकिंग सोडा को गुनगुनी चाय में मिक्स करें |
  • अब रुई (cotton pad)को इस मिश्रण में भिघो कर आखों के निचे apply करें |
  • 15 मिनटों के बाद अपना फेस धो कर साफ़ करें और नारियल तेल लगा लें |
  • इस प्रयोग को रोजाना इस्तेमाल करें , नतीजे जल्द मिलेंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status