Easy Treatment of Black Spots, Home Remedy for wrinkle
कच्चे नारियल को तुलसी के पत्तों के रस के साथ मिला कर लगाये, कुछ समय बाद अंतर देखने को मिलेगा|
खरबूजे के छिलके को पीसकर चेहरे की झाइयों पर लेप लगाए, चेहरे को ठंडक मिलेगी व त्वचा में निखर आएगा और झाइयाँ दूर होंगी ।
पपीते का गूदा चेहरे पर लगाए, दस मिनट बाद धो ले, कील-मुंहासे झुरियां समाप्त होगी, चेहरा गुलाब की भांती खिल जाएगा।
संतरे की सूखे छिलके को पीस ले, कांच की शीशी में भर लें। जब चेहरे पर लगाना हो तो इसमें नीबूं निचोड़ कर पेस्ट चेहरे पर लगाय, इससे चेहरे की दाग मिटेगें ।
काली झाइयाँ कैल्शियम और विटामिन की कमी से होती है ,इसके लिए आहार में फल,सब्जियों का अधिकाधिक प्रयोग करे ।
Aap ka numbers kya hai