Tuesday , 3 December 2024
Home » Beauty » कैक्टस का कमाल देखे एक ही रात में आप के मुंहासे करे गायब

कैक्टस का कमाल देखे एक ही रात में आप के मुंहासे करे गायब

Nagfani cactus se Pimples ek hi raat me sahi

जी हाँ ये सुनने में अजीब लगता है मगर ये इस नागफनी जिसको कैक्टस या थूहर भी कहते हैं ये उसी का कमाल है के आप एक ही रात में अपने मुंहासे गायब कर सकते हैं और वो भी बिना किसी साइड effect के. तो आइये जाने कैसे गायब करे इनको.

इसके लिए आपको चाहिए सिर्फ एक पत्ता नागफनी का, ये नागफनी बहुत आसानी से घरों में गमलो में लगी हुयी मिल जाती है, मगर ज्यादा बेटर होगा अगर आप इसको किसी साफ़ जगह अर्थात बाग़ या पार्क में से ले कर आये. इसको इस्तेमाल करने बहतु आसान है. सबसे पहले आप इस पर लगे हुए कांटे हटा दीजिये, फिर इसके पत्ते को किसी तीखे चाकू की मदद से बीच में से काट लीजिये. और इस के अन्दर से निकलने वाली हरी जेल को रात को सोते समय चेहरे को गुनगुने पानी से धुलाई कर के उस पर लगा दीजिये. अभी बिना कुछ किये हुए इसको हल्का सूखने दीजिये. जब सूख जाए तो आप सो जाइये. OnlyAyurved.com

अभी अगली सुबह आप हलके गुनगुने पानी से अपना चेहरा धुलाई कर लीजिये. आपके मुंहासे गायब मिलेंगे. और हाँ एक सावधानी रखियेगा के इसकी जेल को आँखों से बचा कर रखियेगा.  OnlyAyurved.com

विशेष सावधानी – यह प्रयोग आँखों से बचा कर करना है और ध्यान रहे के इसका रस या गुद्दा आँखों या मुंह में ना जाने पाए.

दोस्तों आपको हमारा ये लेख कैसा लगा, आप अपने विचार ज़रूर बताएं, only ayurved आपके लिए इस प्रकार की अनेक जानकारियां खोज कर लेकर आता है. आपका प्यार हमारा हौंसला बढ़ाये रखता है. Onlyayurved.com

धन्यवाद. Cactus se pimple ka ilaj.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status