Thursday , 7 November 2024
Home » Beauty » बंद रोम छिद्रों के घरेलू उपाए

बंद रोम छिद्रों के घरेलू उपाए

face

Clogged pores home remedies

अगर बार बार आपके चेहरे पर एक्ने या मुहासे हो रहे हैं और किसी भी क्रीम का कोई फायदा नहीं हो रहा तो इन क्रीमों का इस्तेमाल करना तुरंत बंद कर दें और अपने रोम छिद्रों को जानने की कोशिश करें। क्यूंकि जब ये त्वचा रंध्र बंद होते हैं तो इनमे कीलें (Pimple) बनाना शुरू हो जाती हैं जो मुहासों का कारण बनती हैं।

कई कारणों से त्वचा के रोम छिद्र या स्किन पोर्स (Skin Pores) बंद हो सकते हैं, धूल, गंदगी, पसीना आदि इसकी वजह होते हैं। शरीर के कई अपशिष्ट पदार्थ इन्हीं रंधों के माध्यम से पसीने द्वारा बारह निकलते हैं लेकिन कई बार इस प्रक्रिया में कुछ कारणों से ये रंध्र या रोम छिद्र बंद हो जाते हैं

Clogged pores treatment in hindi

जब हमारी स्किन पर धुल मिट्टी जमा होने लग जाती है तो इसके कारण स्किन का दम घुटने लगता है | अगर आपको भी किसी बाजारू क्रीम से कोई फर्क नहीं पड़ा तो आपको भी घरेलू नुस्खे (Beauty home tips) की तरफ ध्यान देना चाहिए ! जिस काम पर बाजारू प्रोडक्ट्स असफल होते है व्ही पर आयुर्वेद की याद आती है |

आज हम आपको कुछ घरलू नुस्खे बताएगे जो आपके रोम छिद्र को खोल देंगे ..जो आपकी स्किन पर कील मुहांसों का कारण बनते है |

नुस्खा # 1

चीनी – Sugar Scrub

  • चीनी और नीम्बू के रस को एकसाथ मिला कर पेस्ट तयार कर लीजिये |
  • इस पेस्ट को रुई (Cotton) की मदद से circular movement में लगाये और मुह को गर्म पानी से धो लें |

स्टीम ट्रीटमेंट – Steam Treatment

  • जब बात आती है स्किन को साफ़ करने की तो स्टीम समानय और असरदार उपाए है |
  • अपने चेहरे को पानी की भाफ के उपर करें और किसी टोवल से ढक लें |
  • 15 मिनटों के बाद चेहरे को गर्म पानी से धो कर Apple cider vinegar लगाये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status