Tuesday , 21 January 2025
Home » Beauty » eye care » आखों पर अब चश्मा नहीं बल्कि ख़ूबसूरती चमकेगी , दृष्टि बढ़ाने का घरेलू नुस्खा
चश्मा

आखों पर अब चश्मा नहीं बल्कि ख़ूबसूरती चमकेगी , दृष्टि बढ़ाने का घरेलू नुस्खा

This Plant Will Improve Your Vision – Even If You’re 70 Years Old!

आंख (Eyes) हमारे शरीर का सबसे अधिक आकर्षण वाला हिस्सा ही नहीं, बल्कि सबसे उपयोगी अंग भी है। इसका सिर्फ खूबसूरत होना तबतक मायने नहीं रखता जबतक कि आपके आंखों की रोशनी (Eyesight) भी सलामत न हो, क्योंकि ऐसा नहीं हुआ तो या तो आपकी खूबसूरत आंखों को चश्मे के मोटे-मोटे फ्रेम की नज़र लग जाएगी या फिर लेंस लगाने के झंझटों में फंसे ही रहेंगे।

  • आंखों की रोशनी कम होने की पहली वजह है भोजन में विटामिन ए की कमी , जिस वजह से छोटी उम्र से ही आंखें कमजोर होने लगती है।
  • दूसरी वजह घंटों कंप्यूटर पर बैठकर काम करना या टेलीविजन देखना।
  • तीसरी वजह आंखों की सफाई पर ध्यान न देना।

ये कुछ वजह हैं जो आंखों की रोशनी को कम करती हैं और आपको चश्मा लगाने के लिए विवश करती है कुछ और वजह भी है जैसे की आधुनिक दौर में आनुवंशिकता, काम का दबाव (Work Pressure), तनाव (Stress), पोषण की कमी, अधिक पढाई जैसे कारकों के कारण लोगों के चश्मे के नंबर बढ़ते जा रहे हैं। आँखों को धूल और इन्फेक्शन से बचाने के अलावा आपको कुछ  कारगर घरेलू नुस्खों पर भी गौर करना चाहिए ,, आइये जानते है दृष्टी के लिए घरेलू नुस्खे के बारे में |

आज हम आपके लिए एक ऐसा घरेलू नुस्खा लेकर आये है जिसके प्रयोग से आपके आखें मानो बाज की आखें (egle eyes) हो जाएंगी तथा आपका चश्मा उतारने के लिए मजबूर हो जाओगे | इस नुस्खे की ख़ास बात यह है के इसे किसी भी उम्र का इंसान प्रयोग कर सकता है |इस नुस्खे से आपकी दृष्टी में बोहत सुधार आएगा चाहे आपकी उम्र 70 साल हो !!

इस नुस्खे को प्रयोग करने से पहले जरूरी जानकारी |

आप इस नुस्खे को तब इस्तेमाल नहीं कर सकते अगर आपको नीचे लिखी किसी बिमारी में से कोई बिमारी है |

  • Acute Kidney Failure
  • Gastrointestinal Disorders
  • गर्भावस्था (Pregnancy)

तो आये जानते है इस नुस्खे के बारे में |

सामग्री :-

  • 100 ग्राम एलो रस (Aloe juice)
  • 500 ग्राम पीसे हुए अखरोट
  • 300 ग्राम शहद
  • 3-4 नींबू का रस

 

कैंसर रोगियों के लिए बड़ी खबर – हर स्टेज का कैंसर हो सकता है सही – कैंसर का इलाज

विधि :-

aloe का रस निकालने से पहले इसके पत्तों को उबले हुए लेकिन ठन्डे पानी से दो कर साफ़ करें|

  • सारी सामग्री को एक साथ मिक्स करें और ब्लेंडर में डाल कर अच्छी तरेह ब्लेंड करें |
  • आपका 10 दिनों का मिश्रण तयार है | इस मिश्रण को फ्रिज में स्टोर करके रखें |
  • इस मिश्रण का एक – एक चम्मच दिन में 3 बार सेवन करें   (खाने से आधा घंटा पहले)|
  • इस मिश्रण का रोजाना सेवन करें जब तक आपको अच्छे नतीजे प्राप्त ना हो जाएँ |
  • 10 दिनों के बाद इस प्रोसेस को फिर दोहराएं |

2 comments

  1. Can I give this mixture to my 5 years old daughter…sir pls give me ur no

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status