Sunday , 22 December 2024
Home » Beauty » झुर्रियों को साफ़ करने का घरेलू व असरदार नुस्खा

झुर्रियों को साफ़ करने का घरेलू व असरदार नुस्खा

GET RID OF THE WRINKLES IN JUST SEVEN DAYS MAKE A HOMEMADE CREAM THAT IS GOING TO MAKE YOU YOUNGER

 

आजकल चेहरे पर होने वाली झुर्रियों (Wrinkles) का मुख्य कारण खानपान में मिलावट होती है। एक बार जब झुर्रियां आपके चेहरे पर आना शुरू होती हैं तो यह कुछ ही समय में काफी तेज़ी से बढ़ने लगती हैं और आपकी त्वचा को बदसूरत बना देती है। ऐसे समय आपको आईने के सामने खड़े होने में भी शर्म आती है क्योंकि झुर्रियां आपके मन में हीं भावना भर देती हैं।

 

ऐसी स्थिति में मुंह छिपाने की बजाय इस समस्या से लड़ना ही सबसे अच्छा उपाय होता है। कुछ लोगों की त्वचा पहले से ढीली सी (Loose Skin) होती है, जिससे चेहरे के ऊपर झुर्रियों का बढ़ना भी आसान हो जाता है। त्वचा जितनी कसी हुई  (Tight Skin) होगी, झुर्रियों का चेहरे पर आना उतना ही मुश्किल होगा। झुर्रियां सिर्फ आपके चेहरे पर ही नहीं, बल्कि आपके हाथों के आसपास की त्वचा, पीठ, गले और पैरों को भी प्रभावित करती हैं।

अगर आप सूरज के संपर्क में कुछ ज़्यादा ही आते हैं तो इससे भी त्वचा पर झुर्रियां आने की काफी ज़्यादा संभावना रहती है। इसी तरह विटामिन सी और डी की कमी से भी झुर्रियों की समस्या होती है।

अगर आप भी झुर्रियों की समस्या (Wrinkles Problem) से परेशान हो चुके है तो आज इस लेख में दिए गये घरेलू नुस्खे को आपनाये और यकीन मानिए आपको हैरान  करने वाले नतीजे मिलें गे

तो आइये जानते है इस घरेलू नुस्खे के बारे में :-

सामग्री :-

  • 2 चम्मच Medical Vaseline
  • 1अंडे की जर्दी
  • 2 चम्मच बादाम का तेल
  • आधा चम्मच शहद

विधि :-

  • पहले vaseline को भाफ से पिगला लें |
  • पिग्लने के बाद इसमें बाकी की सामग्री मिक्स करें |
  • इस मिश्रण को अच्छी तरेह मिक्स करें |
  • इस मिश्रण को कंटेनर में स्टोर करके रखें |

इस मिश्रण को फेस पर अप्लाई करने से पहले फेस को अच्छी तरेह साफ़ करें | और मिश्रण को हल्के हाथो से फेस पर मसाज करें | आधे घंटे बाद रुई को मिनरल वाटर में बीघो कर इस क्रीम को फेस से साफ़ करें |

नोट :- अगर आप इस नुस्खे के नतीजों से संतुष्ट है तो आप इस मिश्रण के खत्म होने के बाद नया मिश्रण तयार कर सकते है | लेकिन इस मिश्रण की डोस को दोगुना (Double) नहीं करना है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status