बालों की रुसी के लिए आयुर्वेदिक उपाए –
AYURVEDIC TREATMENT FOR HAIR DANDRUFF, dandruf ka ilaj
आज सर में रूसी (Dandruff) की समस्या बहुत आम हो चुकी है। इसकी वजह से बाल झड़ना(Hair Fall) तथा खुजली मचने जैसी समस्या और पैदा हो जाती है।लगातार खुजलाने से स्थितियाँ और खराब हो जाती हैं और दाने पड़ जाते हैं।लेकिन इससे पहले की आप इस समस्या का इलाज ढूढें, उससे पहले रूसी के पीछे के कुछ आश्चर्यजनक तथ्य को जान लें।
हम में से कई लोग यह मानते हैं कि सर में रूसी तभी होती है, जब हमारे सर की त्वचा रूखी होती है। लेकिन यह कारण बिल्कुल ही गलत है क्योंकि इसके पीछे छुपी हुई है एक यीस्ट, जो कि सर की मृत्य त्वचा को खा कर जीती है या फिर सर में जमें हुए तेल को। इस वजह से हमारे सर की त्वचा कोशिका बहुत जल्दी-जल्दी झडने लगती है और हम समझते हैं कि हमारे सर में रूसी हो गई है।
आज हम आपको रुसी तथा Dandruff से छुटकारा पाने के दो ऐसे नुस्खे बताएंगे जिससे आपके बालों की खोई हुई सुंदरता वापिस आ जाएगी |
नुस्खा #1 :-
Olive oil
अगर बात की जाए बालों की रुसी (Hair Dandruff) की तो ओलिव oil आपके बहोत काम आ सकता है |
पहले ओलिव oil को थोडा गर्म करें (याद रखें तेल को सिर्फ गुनगुना करना है बिलकुल गर्म नहीं ) और जब यह तेल गर्म तथा गुनगुना हो जाए तो इस तेल से अपने बालों की जड़ों में अच्छी तरेह मसाज करें | और 15-20 मिनटों बाद बालों को शैम्पू से धो लें |
अगर आप इस प्रयोग को रात को सोने से पहले करें तथा पूरी रात इस तेल को सिर में लगा कर रखे तो और भी अच्छे नतीजे प्राप्त होंगे |
नुस्खा # 2
दहीं और काली मिर्च
दही सिर्फ खाने के ही नहीं बल्कि आपके सोन्दर्य पदार्थों में भी काम आता है जैसे के Hair Dandruff Treatment
2 चम्मच काली मिर्च पाउडर और एक कप दहीं को मिक्स करके आपने बालों की जड़ों में मसाज करें |
अच्छी तरेह से मसाज करने के एक घंटे बाद बालों को धो कर साफ़ करें | कुछ ही समय में लाभकारी नतीजे प्राप्त होंगे |