Hair fall ka ilaj, home remedy for hair fall
आजकल कम उम्र में ही बाल गिरना शुरू हो जाता है. कई महिलाएं अपने टीनएज में ही हर रोज 10-150 बाल खो देती हैं. अगर आपके लंबे बाल हैं तो 50 -100 बाल गिरना सामान्य माना जाता है, लेकिन अगर यह उससे अधिक है तो यह समस्या है.
आज मैं आपको एक बहुत ही सरल तरीका बताउंगी, और एक सप्ताह में दो बार ऐसा करने से आपके बाल झड़ना हमेशा के लिए बंद हो जाएंगे.
इसके लिए आप को आवश्यकता होगी:
1 लीटर पानी
15-20 अमरूद के पत्ते
20 मिलीलीटर अरंडी का तेल
30 मिलीलीटर नारियल का तेल
नारियल के तेल और अरंडी के तेल एक साथ मिला लें और अपने सिर पर इस मिक्सचर को लगाएं. धीरे धीरे 5 मिनट के लिए मालिश करें और 30 मिनट के लिए इसे लगा हुआ छोड़ दें. इस बीच, पानी में अमरूद के पत्तों को डालकर उबाल लें. इसे 10 मिनट के लिए उबलने दें और फिर पानी ठंडा होने तक इंतज़ार करें.
अब इस पानी के साथ अपने बालों को धो लें. एक बार जब आपके बाल पूरी तरह से इसेमें भीग जाएँ, तब एक शॉवर कैप लगा लें और 30 मिनट के लिए आराम करें. इस के बाद सामान्य पानी से अपने बालों को साफ कर लें.
यह नुस्खा आपके बालों को मज़बूत करने के लिये बहुत महत्वपूर्ण है। इसको एक बार आज़मा कर ज़रूर देखना। और आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी ज़रूर बताएं।
धन्यवाद।