Friday , 17 January 2025
Home » Beauty » hair » बालों को डाई करने का आयुर्वेदिक तरीका – Dye grey hair with the help of this ingredient

बालों को डाई करने का आयुर्वेदिक तरीका – Dye grey hair with the help of this ingredient

Dye grey hair with the help of this ingredient

बालों को प्राकृतिक रूप से काला (Natural Black) करने के लिये आयुर्वेद में उपायों का खजाना है| काले-घने और लंबे बालों का राज है बालों की जड़ों को मिलने वाला पोषण। बालों को पोषण कलर, डाई या शैंपू से नहीं बल्कि आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों (Ayurvedic Herbs) से धोने या आयुर्वेदिक तेल (Ayurvedic Oils) लगाने से मिलता है।कम उम्र में बाल सफेद (White Hair) होना आजकल एक आम समस्या है। इस समस्या के सबसे मुख्य कारण फास्ट लाइफ कल्चर में बालों की ठीक से देखभाल न हो पाना और प्रदूषण आदि हैं। ऐसे में कम उम्र में आई सफेदी को छुपाने के लिए डाई करना या कलर करना ही एकमात्र विकल्प नहीं है।कुछ घरेलू नुस्खे आजमा कर भी सफेद बालों को काला किया जा सकता है।आज हम आपको एक ऐसा ही घरेलू नुस्खा बताने जा रहे है जिसके प्रयोग से बालों में आई सफेदी मानों गायब ही हो जाएगी | इस नुस्खे के प्रयोग के बाद आपको बाल कलर (Hair Dye) करने की आवश्कता नहीं होगी | तो आइये जानते है इस नुस्खे के बारे में |

सामग्री :-

1-2 आलू का छिलका,जरूरत अनुसार पानी

विधि / इस्तेमाल :-

आलुओं के छिलके को पानी में डाल कर 5-10 मिनटों के लिए आग पर रखें |अब इस मिश्रण को पुण लें |पुणे हुए मिश्रण को अपने बालों पर लगाएं |इस प्रयोग से सफेद बाल भी काले होने लगेंगे और बालों में चमक भी आएगी |

One comment

  1. fefdo me pani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status