Friday , 8 November 2024
Home » Beauty » hair » ढूँढने से भी नहीं मिलेगे सफ़ेद बाल ऐसा है नारियल तेल का ये घरेलु उपाय – आजमाना नहीं चाहोगे

ढूँढने से भी नहीं मिलेगे सफ़ेद बाल ऐसा है नारियल तेल का ये घरेलु उपाय – आजमाना नहीं चाहोगे

GET RID OF GREY HAIRS WITH COCONUT OIL

दोस्तों आज के इस भागमभाग दुनिया में काफी देखने को मिलता है के बहुत कम उम्र के लड़के और लड़कियों के बाल सफेद (White hair) हो जाते हैं सफेद बाल होने के कई कारण हो सकते हैं, कुछ प्राकृतिक तो कुछ निजी मतलब पर्सनल, प्राकृतिक कारण यानी के आप नहाने के लिए जिस पानी का इस्तेमाल करते हैं उसका सही ना होना, या गलत खानपान (Diet)की वजह से भी, और कुछ विटामिन ई की कमी के कारण से भी आपके बाल समय से पहले सफेद हो जाते हैं, और निजी मामले यह है के कुछ लोगों को मानसिक परेशानी या किसी बात को लेकर फ़िक्र करना (Stress) या आपके कन्धों पर काम का अधिक बोझ होना, मानसिक परेशानियों का अधिक होना इसके वजह से भी बाल असमय सफेद हो जाते हैं|

बालों को कलर करना इस समस्या का कोई उपचार नहीं हैं। लेकिन आप कुछ घरेलू उपचार आजमा अपने बालों को सफेद होने से अवश्य ही रोक सकते हैं। आइए हम एक ऐसा  ही आसान घरेलू उपचार बता रहे है जिसे आजमा कर आप अपने सफेद बालों को पुन: काला बना पाएंगे।

सफ़ेद बालों का घरेलु इलाज

आज इस घरलू नुस्खे में हम इस्तेमाल करेंगे शुद्ध नारियल तेल | नारियल तेल के फायदे तो सब जानते है और आज हम इस तेल को इस्तेमाल करेंगे बालों को काला करने के लिए | तो आये जानते है इस नुस्खे के बारे में |

सामग्री :-

  • 2 – 3 चम्मच शुद्ध नारियल तेल
  • Vitamin E का कैप्सूल

विधि / इस्तेमाल :-

  • नारियल तेल को 20 सेकंड के लिए गर्म करें |
  • गर्म करने के बाद इसमें कैप्सूल खोल कर मिला लीजिये, अब इस तेल को बालों की जड़ों में मसाज करें |
  • रात को मसाज करने के बाद बालों को सुबह शैम्पू करें और साफ़ कर लें |
  • इस प्रोसेस को रोजाना इस्तेमाल करने से आपके बाल naturally black हो जायंगे |

इसके साथ में रोज़ाना गेंहू के ज्वारे का रस पीना शुरू कीजिए, और आंवला ज़रूर किसी भी रूप में सेवन करें। हरी सब्जियां, गाजर इत्यादि ज़रूर खाएं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status