HOME REMEDY TO MAKE YOUR HAIR SHINY
सुन्दर बाल (Beautiful hair ) पाने की चाहत सबको होती है। कुछ महिलाओं को प्रकृति प्रदत्त सुन्दर बाल मिले होते हैं तो बाकी ऐसे बाल पाने के सपने देखती हैं। कठोर शैम्पू,कलर या डाई जैसे केमिकल उत्पाद बालों की चमक एवं घनत्व को नुकसान पहुंचाते हैं। इसके बदले हेयर स्पा या अन्य प्राकृतिक उत्पादों का प्रयोग करना उचित होता है। कुछ घरेलु नुस्खे ऐसे हैं जो आपको सुन्दर और आकर्षक रेशमी बाल प्रदान कर सकते हैं। तो आये जानते है ऐसे नुस्खे के बारे में |
अगर आप भी आपने बालों में नई चमक लाना चाहते हो लेकिन chemicals युक्त उत्पादों का इस्तेमाल करने से कतराते हो तो आज आपकी इस समस्या का समाधान इस आर्टिकल में प्राप्त होगा | आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने जा रहे है जिससे आपके बालों में ऐसी चमक आएगी जो आपको hair saloon में भी प्राप्त नहीं होगी | और इस उपाए की ख़ास बात यह के यह नुस्खा 100% प्रकृतिक (natural) है और आपके बालों को कोई भी नुक्सान नहीं होने वाला | तो दोस्तो देर किस बात की इस उपाए का लाभ उठाये और अपने रिश्तेदारों को भी इस उपाए के बारे में बताये तांकि वे भी chemicals युक्त hair products के साइड इफेक्ट्स से बच पायें |
इस नुस्खे को तयार करने के लिए समग्री की और विधि की जानकारी निचे दी गयी है |
समग्री :-
- 1 अंडा
- 1 चम्मच olive oil
- 1 चम्मच शहद
विधि :-
उपर बताई समग्री को एक साथ अच्छे से मिक्स करें | जब पेस्ट बन कर तयार हो जाए तो इस पेस्ट को अपने गिले बालों पर लगाएं और जड़ों में मसाज करें |फिर अपने बालों को शावर कैप तथा तोलिये से कवर करें और 20-30 मिनट रखने के बाद अपने बालों को गुनगुने पानी और शैम्पू से धो कर साफ़ करें |