Sunday , 22 December 2024
Home » Beauty » hair » बालों को घना , सुंदर और लंबा करने के लिए आजमाए यह घरेलू मिश्रण

बालों को घना , सुंदर और लंबा करने के लिए आजमाए यह घरेलू मिश्रण

Homemade Remedy For Hair Growth – You Will Leave Everyone Speechless

 

हर लड़की की पहली चाहता होती है कि उसके बाल काले (Black Hairs), लंबे (Long Hairs) और घने हों। अच्छे बाल जहां आपकी पर्सनैलिटी को निखारते हैं, वहीं हमारी शरीर की सुंदरता को भी बढ़ाने में काफी मदद करते हैं। इसलिए अपने बालों को स्वस्थ, मुलायम और चमकदार बनाने के लिए उन्हें भरपूर पोषण देना बहुत जरूरी होता है।

वैसे तो आजकल मार्केट में ढेर सारे प्रोडक्ट हमारे बालों की देखभाल (Hair Care) के लिए मिल जाते हैं, लेकिन महंगे होने के साथ-साथ उनमें केमिकल होते हैं जो बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

आज हम आपको एक घरेलू नुस्खा बताने जा रहे है जिसके प्रयोग से आपके बाल दोबारा से grow करने लगेंगे | और साथ ही साथ घने और सुंदर भी हो जाएगे | यह एक नेचुरल उपाए है और इसके कोई भी side effects नहीं है |

तो दोस्तों देर किस बात की आएये जानते है Hair Grow Remedy के बारे में |

सामग्री :-

  • 1 अंडे की जर्दी
  • ½ केला
  • ½ गिलास बियर
  • 1 चम्मच शहद

विधि :-

उपर बताई सामग्री को एक साथ मिक्स करें और ब्लेंडर में अच्छी तरेह ब्लेंड करें | अच्छी तरेह मिक्स होने के बाद आपका हेयर पेस्ट तयार है |

इस पेस्ट को बालों की जड़ों पर अच्छी तरेह लगाए | और कुछ घंटो के लिए छोड़ दें |

अगर scalp में जलन महसूस हो तो घबराए नहीं यह मिश्रण अपना काम कर रहा है |

इस नुस्खे को कुछ दिनों बाद फिर इस्तेमाल करें और आप देखें गे के बाल दिन ब दिन घने और सुंदर होते जा रहे है |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status