Tuesday , 21 January 2025
Home » Beauty » facial hair » अनचाहे बालों को शु-मन्त्र करने के लिए 5 मिनट काफी है – Just 5 Minute Massage With This Oil And All Unwanted Hair Will Disappear Forever

अनचाहे बालों को शु-मन्त्र करने के लिए 5 मिनट काफी है – Just 5 Minute Massage With This Oil And All Unwanted Hair Will Disappear Forever

अनचाहे बालों को शु-मन्त्र करने के लिए 5 मिनट काफी है – Just 5 Minute Massage With This Oil And All Unwanted Hair Will Disappear Forever.

अनचाहे बाल (Unwanted Hair) अगर किसी इन्सान के हाथ, पैर, कमर या चेहरे पर हो, तो उससे उसकी खूबसूरती पर फर्क पड़ता है| इन अनचाहे बाल की वजह से हमें कई बार लोगों के सामने शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ता है| ये अनचाहे बाल आपके स्वास्थ (Health) पर प्रभाव नहीं डालते है, लेकिन ये आपके confidence को कम करते है|

यह एक ऐसी कॉस्मेटिक परेशानी है जिससे आज बहुत सी महिलाएं परेशान है| साफ़ सुथरी स्किन का सपना हर औरत का होता है, हर कोई चाहता है कि वह फ़िल्मी सितारों की तरह सुंदर दिखे| tv, फिल्म में जब हेरोइन को देखते  है तो यही सोचते है कि काश हमारी स्किन भी इनकी तरह चिकनी सुंदर हो| लेकिन फिर उसके खर्च के बारे में जानकर हम उस बात को वहीँ भूल जाते है, और उस सपने को छोड़ देते है|

बच्चों की स्किन हम देखते है तो यही सोचते है कि काश हमें जीवन भर ऐसी ही स्किन मिले| सुंदर , सॉफ्ट, मलाई के सामान चिकनी स्किन को हर कोई छुना चाहता है और उसकी और आकर्षित होता है|

वैसे आजकल unwanted hair को हटाने के लिए बहुत सी टेक्निक्स है जैसे, लेज़र ट्रीटमेंट, electrolysis और परमानेंट वैक्सिंग| ये सभी बहुत महंगी और हमारी स्किन को नुकसान पहुंचाती है|

आज हम इस आपको बताने जा रहे है कैसे आप शरीर के अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते हो और Smooth skin का सपना पूरा कर सकते हो |  

सामग्री :-

  • 1 चम्मच आयोडीन 2%(Iodine)
  • 1 कप बच्चों का तेल (Baby oil)

(आयोडीन आपको किसी भी मडिकल स्टोर से प्राप्त हो जाएगी)

विधि :-

  • उपर बताई सामग्री को मिक्स करें |
  • इस मिश्रण को अनचाहे बालों पर अच्छी रह रगड़ें (रब करें) और 5 मिनटों के लिए छोड़ दें |
  • 5 मिनटों के बाद गिले कपड़े से साफ़ करें |

इस नुस्खे से Unwanted Hair बोहत जल्द दिखाई देना बंद हो जाएंगे |

पृथ्वी की संजीवनी, गेंहू के जवारे Wheat Grass Juice – ऐसा कोई रोग नहीं जिसकी ये दवा नहीं

One comment

  1. Plz send medicine for lipoma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status