Thursday , 21 November 2024
Home » Beauty » hair » बालों का झड़ना बंद करने के लिए आजमायें यह आयुर्वेदिक नुस्खा

बालों का झड़ना बंद करने के लिए आजमायें यह आयुर्वेदिक नुस्खा

Mix These 3 Ingredients To Regrow Thick, Strong Hair In No Time!

 

दुनिया के करोड़ों लोग बाल झड़ने (Hair Loss) की समस्या से परेशान हैं। वे चाहे पुरूष हों या स्‍त्री, दोनों ही इसके शिकार बन गए हैं।

बाल गिरने और टूटने का सबसे बड़ा कारण हमारी बदलती लाइफ स्टाइल और खान पान है, इसके इलावा बालों की सही तरीके से देखभाल (Hair Care) ना करने से भी बाल झड़ते है। आदमी हो या फिर औरत बाल झड़ने की समस्या से सभी परेशान है। मौसम बदलने और जगह बदलने की वजह से भी कुछ लोगों के बाल थोड़े बहुत गिरते है पर अगर बालों का झड़ना सामान्य से अधिक हो तो ये एक गंभीर समस्या है। इस लेख में हम आपको बालों का झड़ना रोकने का आयुर्वेदिक इलाज बताने जा रहे है |

आइये जानते है कैसे रोके बालों का झड़ना

Hair Loss Home Remedy

सामग्री :-

  • 1 अंडा (कच्चा)
  • 1 चम्मच शहद
  • 1 चम्मच कास्टर आयल

विधि :-

  • अंडे , शहद और कास्टर आयल को एकसाथ मिक्स करें | (बालों की लम्बाई जे हिसाब से सामगी की मात्र ज्यादा भी हो सकती है )
  • अच्छी तरेह मिक्स होने के बाद मिश्रण को बालों की जड़ों में मसाज करे |
  • मसाज करने के तुरंत बाद बालों को शावर कैप से कवर कर लें |
  • 2-4 घंटो के बाद बालों को शैम्पू और कंडीशनर से धो लें |

हफ्ते में 1 या 2 बार इस प्रयोग के इस्तेमाल से मात्र 2 महीनों में अच्छे नतीजे प्राप्त हो जाएंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status