Wednesday , 22 January 2025
Home » Beauty » hair » यह चार औषधिया आपके बालों का झड़ना कम कर उन्हें तेजी से बड़ने पर मजबूर कर देंगी – MIX THESE 4 INGREDIENT AND YOUR HAIR WILL GROW LIKE CRAZY

यह चार औषधिया आपके बालों का झड़ना कम कर उन्हें तेजी से बड़ने पर मजबूर कर देंगी – MIX THESE 4 INGREDIENT AND YOUR HAIR WILL GROW LIKE CRAZY

असमय बालो का झड़ना मानो आम बात हो गया है हर दूसरा इंसान इस समस्या से जूझ  रहा है , चाहे वो औरत हो या मर्द ! खूबसूरत बाल – Beautyful hair  हर किसी के व्यक्तित्व में चार चांद लगाते हैं। इन रेश्मी ज़ुल्फों की खूबसूरती पर तो क्या-क्या नहीं कहा गया, पर आज के बदलते पर्यावरण में बालों की खूबसूरती फीकी पड़ती जा रही है। आपके कीमती बाल बाथरूम का ड्रेनेज ब्लॉक कर रहे हैं? .. असंतुलित डाइट, अस्त-व्यस्त दिनचर्या और अनियमित देखभाल इनका कारण हैं |

गंजापन एक ऐसा कलंक है जो एक खुबसूरत इंसान को भी बदसूरत बना देता है | बालो का झड़ना या तेजी से ना बड़ना कई कारणों की वजेह से हो सकता है जिसमे स्ट्रेस- Stress और medical treatments मुख्य कर्ण है | अगर आपके बाल ज्यादा तेजी से झड रहे है तो आपको जल्द से जल्द कोई कदम तथा नुख्सा -(Hair loss remedy) अपनाना पड़ेगा अन्यथा बालो को वापिस लाना मुश्किल हो जाएगा | जिस नुख्से की आज हम बात करने जा रहे है वे आपके लिए किसी जादुई इलाज़ से कम नहीं | यह नुख्सा आपके बालो का झड़ना कम करके तेजी से बड़ने में मदद करेगा | तो देर मत कीजिये …. इसे आजमा कर देखें !

How to stop hair loss NATURALLY !!

समग्री :-

  • अंडे की जर्दी – egg yolk
  • ½ केला – Banana
  • ½ बियर- Beer (100 ml )
  • 1-2 चमच शहद – Honey

विधि / इस्तेमाल

  • उपर बताई गयी सारी समग्री को एक साथ मिक्स कर लीजिये (ब्लेंड कर लीजिये) |
  • इस मिश्रण को अपने सिर पर लगायें |
  • सिर को किसी प्लास्टिक से कवर कर लें और 1-2 घंटो के लिए इसे अपना काम करने दे |
  • अब अपने बालों को शैम्पू कर लीजिये |
  • हफ्ते में एक बार इसे आजमायें | आपको हैरान करने वाले नतीजे प्राप्त होंगे |

Joint Rebuilder – घुटनों का दर्द, कमर का दर्द, सर्वाइकल, साइटिका या स्लिप डिस्क सबकी रामबाण दवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status