हर लड़की की पहली चाहता होती है कि उसके बाल काले(Black Hairs), लंबे(Long Hairs) और घने हों। अच्छे बाल जहां आपकी पर्सनैलिटी को निखारते हैं, वहीं हमारी शरीर की सुंदरता को भी बढ़ाने में काफी मदद करते हैं। इसलिए अपने बालों को स्वस्थ(Hair Health), मुलायम(Smooth Hairs) और चमकदार (Glowing Hairs) बनाने के लिए उन्हें भरपूर पोषण देना बहुत जरूरी होता है।
वैसे तो आजकल मार्केट में ढेर सारे प्रोडक्ट (Hair Growth Products) हमारे बालों की देखभाल(Hair Care) के लिए मिल जाते हैं, लेकिन महंगे होने के साथ-साथ उनमें केमिकल होते हैं जो बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
बाल अनेक कारणों से गिरते(Several Causes of Hair Loss) हैं तथा इनके गिरने के प्रकार भी अनेक होते हैं, जिन्हें एलोपेसिया भी कहा जाता है। आयु बढ़ने के साथ पुरूषों और महिलाओं दोनों में ही बालों की मोटाई और सघनता कम होती जाती है, बालों इस तरह पतला होना एक प्राकृतिक प्रक्रिया है जिसे इन्वॉजल्यूशनल एलोपेसिया के नाम से जाना जाता है। ऐसा तब होता है जब सामान्य से अधिक मात्रा में बालों के रोमकूप रेस्टिंग फेज में होते हैं और ग्रोथ फेज कम होता है।
कई लोगों के बाल असमय झड़ना शुरू हो जाते है जिनके कारण overall look खराब हो जाती है | और वे इंसान बालों का झड़ना रोकने के लिए अनेक उपाए करता है लेकिन जो उपाए करना चाहिए वोही नहीं करता | आज हम आपको बालों को दोबारा घना करने का एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताएंगे जिससे आपके बालो में नई जान आएगी और गंजापन दूर हो जाएगा |
तो आये जानते है इस नुस्खे के बारे में :-
सामग्री :-
- 50 ml कास्टर आयल
- 20 ml नारियल तेल
- 10 ml रोजमेरी एसेंशियल आयल (Rosemary Essential Oil)
विधि/इस्तेमाल :-
- पहले कास्टर आयल को जार में डालें | और इसे पतला करने के लिए इसमें नरियल तेल डाल कर मिक्स करें
- अब इस मिश्रण में रोजमेरी आयल डाल कर मिक्स करें और जार का ढक्कन लगा कर जार को अच्छी तरेह हिलाएं (shake) तांकि यह ऑयल्स अच्छी तरेह मिक्स हो जाएं | और अब आपका hair growth oil तयार है |
रोजाना दिन में 2-3 बार इस मिश्रण के कुछ बुँदे बालों की जड़ों (सिर पर जहाँ बाल कम हो तथा जहाँ से बाल झड़ते हो ) में लगाएं और मसाज करें | फिर उँगलियों पर पानी लगा कर बालों की जड़ों में लगाएं तांकि तेल अच्छी तरेह जड़ों में समा जाए |
दो हफ्तों में नतीजे नजर आने योग हो जाएंगे |
दोस्तों इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें | धन्यवाद !