बालों का झाड़ना(Hair Lose) कई कारणों से हो सकता है जैसे के तनाव , खान पान या कोई बिमारी अदि | ऐसे तो हर रोज सभी लोगो के कुछ प्रमाण में बाल गिरते ही है पर अगर यह प्रमाण ज्यादा है तो जल्द ही इस ओर ध्यान देना जरुरी है।हर व्यक्ति घने काले बालो कि चाहत रखता है। कोई नहीं चाहता कि बालो का असमय झड़ना / Hair loss कि वजह से वह 25 साल कि उम्र में 40 साल का दिखाई दे। कम उम्र में सिर के बालो का गिरना या hair loss होना बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है | वर्तमान समय में यह समस्या युवाओं में बहुत तेजी से बढ़ रही है। बाल झ़डना लगभग एक आम समस्या बन गयी है |
जिनके बाल काफी मात्रा में झड़ते हैं वे इससे काफी परेशान रहते हैं। जब भी वे बाल बनाते हैं, उनके सिर से काफी बाल झड़ते हैं। काफी ज़्यादा बाल झड़ने की स्थिति में यह समस्या काफी विकराल हो जाती है। मर्दों में बाल ज़्यादा झड़ने से गंजेपन की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। आज यह समस्या किसी निर्धारित आयु वर्ग तक सीमित नहीं रह गयी है। 14से लेकर 40 वर्ष की आयु के मनुष्य इस समस्या से प्रभावित होते हैं। जैसे ही आप नहाकर बाहर निकलते हैं, आपके बाल बिलकुल गीले होते हैं। जैसे ही आप बाल पोंछने के लिए तौलिये का इस्तेमाल करते हैं, वैसे ही उसमें बहुत सारे बाल आ जाते हैं।
आज हम आपके लिए एक ऐसा नुख्सा लेकर आये है जिसे शैम्पू में मिला कर लगाने से बालो का झड़ना रुक जाएगा |
पहले तो आपको यह ख्याल रखने के जरूरत है के जो कोई भी शैम्पू (Shampoo) आप इस्तेमाल करने वाले हो उसमे नेचुरल pH जरुर होना चाहिए |
सामग्री :- Ingredients
- lemon essential oil
- rosemary essential oil
- विटामिन E कैप्सूल – Vitamin E Capsules
सबसे पहले अपने शैम्पू में 10 बूंदे lemon essential oil की डाल लीजिये और फिर 10 बूंदे rosemary essential oil की और फिर इसमें 2 विटामिन E के कैप्सूल डाल कर अच्छे से हिला ले तांकि यह अच्छी तरहे मिक्स हो जाएं |
हर दुसरे दिन इस शैम्पू से अपने बालों में कुछ मिनटों के लिए मसाज करे और धो लें | इस तरेह धीरे धीरे आपके बालों का गिरना कम हो जाएगा |