Sunday , 22 December 2024
Home » Beauty » hair » इस सरल और आसान नुस्खे से स्थायी रूप से अपने बालों को सीधा करें !

इस सरल और आसान नुस्खे से स्थायी रूप से अपने बालों को सीधा करें !

 Straighten your hair permanently with this simple and cheap recipe!

-Beauty Tips in Hindi

आज कल महिलायों में सीधे बालों का बहुत चलन है अपने बालों को सीधा करने के लिए बहुत सारे उपाये करती हैं इस में ब्यूटी पारलर के वो महंगे उपाए भी शामिल हैं जो पैसे और समय की बर्बादी तो करते ही हैं साथ ही बालों की सेहत को भी नुकसान पहुचाते हैं |

ऐसे यदि कोई ऐसा प्राकृतिक  उपाए मिल जाये बालों को सीधा करने के साथ उनकी सेहत का भी ख्याल रखे तो क्या कहेंगे आप,  जी हाँ आज हम only ayurved में आप के लिए ऐसा ही उपाए लेकर आये है जो सिर्फ आधे घंटे में आप के बालों को सीधा कर देगा और आप के पैसे की भी बचत करेगा –

सामग्री :

  • 3 teaspoons of cornstarch (कॉर्नस्टार्च के 3 चम्मच)
  • 2 tablespoons olive oil       (2 बड़े चम्मच जैतून का तेल)
  • 1 cup of coconut oil             (नारियल तेल के 1 कप)
  • 1 lemon                                    (1 निम्बू )

विधि :-

एक कटोरे में निम्बू निचोड़ कर सारी सामग्री उस में अच्छी तरह मिक्स कर लें , जब एक समान मिश्रण तयार हो जाये तो हलके हाथों से अपने बालों में लगाते हुए बालों को सीधा करें , अच्छी तरह से लगाने के बाद बालों को प्लास्टिक की शीट से ढक ले और ऊपर से तोलिये से लपेट लें डेढ़ से 2 घंटों तक ऐसे ही छोड़ दे फिर गरम  पानी से धो लें  |

हफ्ते में एक,  दो ये उपाए करें आप को अच्छे  नतीजे प्राप्त होंगे |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status