बाल प्रोटीन (Protein) से बने होते हैं। काले, घने और लंबे बालों (Long Hair) के लिए बालों को पोषण मिलना जरुरी है। बालों के पोषण से मतलब है बालों की जड़ों को प्रोटीन मिलते रहना। बाल की जड़ यानि स्कैल्प जितनी मजबूत होगी बाल उतनी तेजी से बढ़ेंगे।
बालों का बढ़ना बालों के जड़ यानि स्कैल्प (Hair Scalps) या हेयर फॉलिकल से शुरु होता है। बालों की जड़ों को पोषण तेल और शैम्पू से तो मिलता ही है साथ ही हेल्दी फूड और साफ-सफाई भी बालों की ग्रोथ में अहम भूमिका निभाती है।
आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने जा रहे है जिसके इस्तमाल से आपके hair तेजी से grow करेंगे |
तो आइये जानते है इस घरेलू नुस्खे के बारे में |
सामग्री :-
- बेकिंग सोडा
- पानी
- Apple cider vinegar (ACV)
विधि :-
- 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा को 3 गुना ज्यादा पानी में डाल कर मिक्स करें |
- इस मिश्रण को बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं |
- 3 मिनटों के बाद बालों को धो कर साफ़ करें |
- अब ACV और अपने पसंदीदा essential oil को 4 गुना ज्यादा पानी में डाल कर मिक्स करें | और इस मिश्रण को बालों पर लगाए और सूखने दें |
इस प्रयोग से बाल अधिक तेजी से ग्रो करने लगेंगे |