Sunday , 22 December 2024
Home » Beauty » hair » बाल टूटना होंगे बंद और उड़े हुए बाल भी आ जायेंगे वापिस – पुराने वैद भी करते थे इस्तेमाल

बाल टूटना होंगे बंद और उड़े हुए बाल भी आ जायेंगे वापिस – पुराने वैद भी करते थे इस्तेमाल

Miracle Hair Loss Treatment in Hindi – Prevent Hair Loss

अक्सर लोगों से सुना है के एक बार बाल उड़ जाए तो वापिस नहीं आते, मगर शायद आपको जानकार हैरानी होगी के अगर आपके बाल उड़ चुकें हैं और आप अनेक महंगी मंहगी दवाएं खा खा कर परेशान हो चुकें हैं तो भी ये प्रयोग इतना कारगर है के आपके उड़े हुए बाल वापिस आ जायेंगे. तो आइये जाने इस चमत्कारिक प्रयोग को.

इस प्रयोग में आपको चाहिए ततैया के छत्ते, 3 से 4 छोटे छोटे छत्ते, (ये अक्सर गर्मियों में घरों में लगे हुए मिल जाते हैं.) दूसरा गुडहल के ताज़े पत्तों का रस 100 ग्राम, और 200 ग्राम नारियल तेल.

नोट. ध्यान रहे तातैयाँ को भगाने के लिए पहले किसी लकड़ी पर कपडा बाँध कर उस में मिटटी का तेल डालकर अग्नि प्रकट कर लें. अग्नि प्रकट होते ही इसका धुआं छत्ते के पास ले कर जाएँ, धीरे धीरे सभी ततैयाँ वहां से उड़ जायेंगे. इसमें थोड़ी सी सावधानी ज़रूर अपनाएं, क्यूंकि इनके काटने पर तीव्र दर्द और सूजन होती है.

नारियल तेल में ततैया के छाते मिलाकर और उसमें गुडहल के फ़ूल का रस मिलाकर धीमी आँच पर पकाएं और पकते पकते जैसे ही छत्ते काले पड़ने लग जाएँ और तेल से पानी के छींटे निकलने बंद हो जाएँ तो इस तेल को अग्नि से उतार लें और इसको छाने. फिर इस तेल को सिर पर रात को सोते समय अच्छे से मालिश करें. इस को लगातार 30 से 45 दिन लगाने से उडे हुए बाल भी वापस आ जाते है और बाल झड़ते नहीं है.

सहायक उपचार – इसके साथ में आप बाबा रामदेव द्वरा बताई गयी उँगलियों के नाखूनों को आपस में रगड़ने वाली एक्सरसाइज दिन में 15 मिनट तक ज़रूर करें.

ये प्रयोग बेहद प्रभावशाली है और आज भी अनेक बड़े बड़े वैद और ऋषि मुनि अपनाते हैं. यहाँ तक के बाबा रामदेव भी अपने समर्थकों को ये प्रयोग निसंकोच करने की सलाह देते हैं.

दोस्तों आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी, ज़रूर बताएं. धन्यवाद.

9 comments

  1. Gudhal k taaja patton ka kitna ras kitni matra leni hai

  2. Admin sahab plss bta do kitna gudhal k phool ka ras dalna hai aur chatte kitne gm lene hai aur gudhal k phool kaa ras kaise nikalna hai

  3. Admin ji aap confuse kar rhe ho aapne post update kar k wahan 100gm gudhal k phoolon ka ras likh diya aur reply main 100 ml likh diya plsss ek baar confirm kar do
    Ras kaise nikalana hai ye bhi bta do aur chatte kitne gram main lene hain ye bhi bta do fir main 2 mahine try kar k aapko btayunga result
    Waise maine ek ilaaj kiya aapka bataya huya wo shahad dalchini aur olive oil laga ko mix kar k lagane wala upaaye kher naye baal to nahin aaye lekin baal mote ho gye hain aur ab jhad bhi nahin rahe

  4. Aaj maine ek aur dwai bnai hai coconut oil aur kaner k phool mila k ab 2 mahine baad uska bhi reault apse share karunga ki baal aaye ki nahin

  5. Admin ji 100 ml ya 100 gm ras gudhal ka
    Gudhal ka ras kaise nikalte hain
    Chatte tateya k kitne gm lene hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status