Tuesday , 24 December 2024
Home » Health » ulcer » acidity » एक गिलास छाछ पीने से होंगे ये चमत्कारी लाभ

एक गिलास छाछ पीने से होंगे ये चमत्कारी लाभ

एक गिलास छाछ पीने से होंगे ये चमत्कारी लाभ

 दही में 4 गुना जल मिलाकर मथने से छाछ बनता है

गर्मियों में दूध से बने पदार्थ को शरीर के लिए बहुत अधिक लाभदायक माना गया है।

इसीलिए इन दिनों दही,पनीर, मट्टा व छाछ का भरपूर उपयोग किया जाता है। दही, पनीर, मठ्ठा, आदि तो उपयोगी हैं ही लेकिन उनसे भी ज्यादा लाभदायक छाछ है।

गर्मियों मे रोजाना छाछ का सेवन अमृत के समान है।

इससे चेहरा चमकने लगता है।

खाने के साथ छाछ पीने से जोड़ों के दर्द से भी राहत मिलती है।

छाछ कैल्शियम से भरी होती है।

इसका प्रतिदिन सेवन करने वाले को कभी भी पाचन सबंधी समस्याएं प्रभावित नहीं करती हैं।

खाना खाने के बाद पेट भारी हो जाना अरूचि आदि दूर करने के लिए गर्मियों में छाछ जरुर पीना चाहिए।

प्रतिदिन छाछ पीने के ढेरों लाभ हैं

उन्हीं में से कुछ आज हम आपको बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं छाछ पीने के लाभ…

.एसिडिटी-

गर्मी के कारण अगर दस्त हो रही हो तो बरगद की जटा को पीसकर और छानकर छाछ में मिलाकर पीएं।

छाछ में मिश्री, काली मिर्च और सेंधा नमक मिलाकर रोजाना पीने से एसिडिटी जड़ से साफ हो जाती है।

रोग प्रतिरोधकता बढाए-

इसमें हेल्‍दी बैक्‍टीरिया और कार्बोहाइड्रेट्स होते हैं साथ ही लैक्‍टोस शरीर में आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाता है, जिससे आप तुरंत ऊर्जावान हो जाते हैं।

कब्ज-

अगर कब्ज की शिकायत बनी रहती हो तो अजवाइन मिलाकर छाछ पीएं। पेट की सफाई के लिए गर्मियों में पुदीना मिलाकर लस्सी बनाकर पीएं।

खाना न पचने की शिकायत-

जिन लोगों को खाना ठीक से न पचने की शिकायत होती है। उन्हें रोजाना छाछ में भुने जीरे का चूर्ण, काली मिर्च का चूर्ण और सेंधा नमक का चूर्ण समान मात्रा में मिलाकर धीरे-धीरे पीना चाहिए। इससे पाचक अग्रि तेज हो जाएगी।

विटामिन-

बटर मिल्‍क में विटामिन सी, ए, ई, के और बी पाये जाते हैं जो कि शरीर के पोषण की जरुरत को पूरा करता है।

मिनरल्‍स-

यह स्वस्थ पोषक तत्वों जैसे लोहा, जस्ता, फास्फोरस और पोटेशियम से भरा होता है, जो कि शरीर के लिये बहुत ही जरुरी मिनरल माना जाता है।

यदि आप डाइट पर हैं तो रोज़ एक गिलास मट्ठा पीना ना भूलें। यह लो कैलोरी और फैट में कम होता है।

कृपया ध्यान दे ;-  छाछ अगर देशी गाय  के दूध से बनी हो तो और भी अधीक फायदेमंद  होती है। लेकिन  बाजार में मिलने वाली डिब्बाबंद और थेली वाली  छाछ  आप के शरीर को फायदे की जगह नुकशान पहुचा सकती है ।

 

No comments

  1. Very NYC tips

  2. gagandeep kumar

    Dear sir
    Kindly provide the timing of butter milk & can we serve with dinner

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status