Monday , 25 November 2024
Home » Beauty » हर तरहे की फेस प्रोब्लम के लिए घरेलू फेस क्रीम – HOME MADE CREAM FOR FACE ISSUES

हर तरहे की फेस प्रोब्लम के लिए घरेलू फेस क्रीम – HOME MADE CREAM FOR FACE ISSUES

face

[ads4]

हर तरहे की फेस प्रोब्लम के लिए घरेलू फेस क्रीम – HOME MADE CREAM FOR FACE ISSUES

आज हम बात करने जा रहे है skin care की ..जब बात आती है face skin की तो यह त्वचा शरीर की अन्य त्वचा से ज्यादा कोमल और मुलायम होती है | विश्वभर में लाखों लोग साफ चमकता चेहरा पाना चाहते हैं। लेकिन कुछ लोगों को दुर्भाग्य से गहरी रंगत वाली त्वचा जन्म से प्राप्त होती है। कुछ लोगों को सूर्य के सामने अधिक देर तक रहने के कारण गहरा रंग मिलता है। लोगों की जीवनशैली भी उनकी त्वचा के रंग को प्रभावित करती है। आज कल का खराब वातावरण आपके फेस को खराब कर सकता है |आप विभिन्न प्रकार की फेयरनेस क्रीम को पा सकती है जो आपकी त्वचा को गोरा और सुंदर बनाने का दावा करती हैं। लेकिन सभी फेयरनेस क्रीमें आपकी त्वचा के लिये अच्छी नहीं होती है। कुछ वास्तविकता में नुकसानदेह होती है और त्वचा की क्षति का परिणाम होती हैं।

अगर आप भी साफ़ और glowing skin की चाह रखते हो तो केमिकल्स से भरे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल छोड़ दीजिये और घरेलू टिप्स पर ध्यान दीजिये |

आज इस पोस्ट में हम आपको एक घरेलू उपाए के बारे में बतायेगे जो आपके फेस को गोरा , pimple free , dry skin का इलाज़ और तकरीबन सारे face issues के लिए रामबाण है |

हर तरहे की फेस प्रोब्लम के लिए घरेलू क्रीम…जारी है click next

हर तरहे की फेस प्रोब्लम के लिए घरेलू क्रीम…जारी है click next

HOW TO PREPARE HOME MADE FACE CREAM 
 

इस आर्टिकल में हम आपको एक घरेलू फेस क्रीम के बारे में बतायेगे जो सिर्फ 5 मिनटों में तयार हो जायेगी और इसमें इस्तेमाल होने वाली समग्री आपको घर में ही प्राप्त हो जायेगी |

समग्री :-

  • बेकिंग सोडा
  • नारियाल तेल

विधि :-

इस क्रीम को बनाना बेहद आसान है | उपर बताई गयी समग्री को किसी बर्तन में डाल कर अच्छी तरेह मिक्स कर लीजिये  | इस मिश्रण को तब तक मिक्स करें जब तक के एक मुलायम क्रीम न तयार हो जाए |

इस क्रीम को किसी कंटेनर में डाल कर स्टोर करके रख लीजिये और हफ्ते में तीन बार इस क्रीम को फेस पर लगाये |

[ads4]

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status