Tuesday , 21 January 2025
Home » Beauty » सांवली रंगत निखारने के आसन एवं सरल घरेलू नुस्खे

सांवली रंगत निखारने के आसन एवं सरल घरेलू नुस्खे

सांवली रंगत निखारने के आसन एवं सरल घरेलू नुस्खे

[ads4]

” सांवली रंगत यदि आपका कॉन्फिडेंस कम करती है, तो अब अपनी त्वचा को दीजिये नया चमकदार निखार | अपनाइए ये २० आसान और असरदार ब्यूटी टिप्स और पायें गोरी और निखरी त्वचा.

 

एक बाउल में 2 टेबलस्पून दूध लें. उसमें 2 टेबलस्पून । बेसन, आधा टेबलस्पून हल्दी और आधा टेबलस्पून नीबू का रस डालकर अच्छी तरह मिलाएं और फेस पैक बना लें | इसे चेहरे यर लगाएं और 15 मिनट बाद सादे पानी से चेहरा धो लें | त्वचा का रंग खिल उठेगा |

1 टेबलस्पून मिल्क पाउडर मे 1 टेबलस्पून दूध, 1 टेबलस्पून शहद और आधा टेबलस्पून नीबू का रस डालकर अच्छी तरह मिलाएं | तैयार मिल्क फेस पैक चेहरे पर लगाएं 15 मिनट बाद जब फेस पैक सूख जाए, तो चेहरा धो लें |

1 टेबलस्पून ओटमील में 1 टेबलस्पून दही और 1 टेबलस्पून टमाटर का रस मिलाएं | इसे अच्छी तरह फेंटकर चेहरे पर अप्लाई करें | 15 – 20 मिनट बाद जब फेस पैक सूख जाए, तो इसे कुनकुने पानी से धो लें |

गोरी रंगत के लिए रोजाना चेहरे पर आलू का रस लगाएं इससे त्वचा का रंग निखरता है | इसी तरह आलू को छीलकर मिक्सर में पीसें और बारीक पेस्ट बना लें | फिर इसमें 1 नीबूं का रस मिलाएं | तैयार पेस्ट चेहरे पर लगाएं | सूख जाने पर धो लें |

टोमैटो फेस पैक से भी त्वचा का रंग निखरता है इसके लिए टमाटर को मिक्सर में बारीक पीस लें. इसमें 1 टीस्पून हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं | थोडी देर बाद कुनकुने पानी से चेहरा धो लें |

बादाम को रातभर पानी में भिगोकर रखें और सुबह मिक्सर में पीस लें | इसमें 1 टीस्पून दूध की मलाई मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 10 -15 मिनट बाद चेहरा धो लें | इससे त्वचा को नैचुरल ग्लो मिलता है |

1 टेबलस्पून बेसन में आधा टेबलस्पून दूध की मलाई मिलाएं | इसे चेहरे और गलें पर लगाएं | सूख जाने पर हथेलियों को गीला करें और रगड़ते हुए छुड़ाएं | इससे ब्लैक हेडस भी दूर हो जाएंगे तौर त्वचा का रंग भी निखर जाएगा |

सावली रंगत निखारने के नुस्खे जारी है next पर क्लिक करे

[ads3]

सांवली रंगत निखारने के आसन एवं सरल घरेलू नुस्खे

[ads4]

पुदीने के ताजे पते पीस लें | ये लेप या पुदीने का रस नियमित रूप से चेहरे पर लगाएं | पुदीने में निहित पोषक तत्व स्किन काम्प्लेक्शन निखारते हैं जिससे त्वचा गोरी नजर आती है |

केले को मसलकर एक बाउल में रख दे | इसमें 1 टेबलस्पून शहद और आधा टेबलस्पून खटूटा दही मिलाएं | इसे अच्छी तरह ब्लेंड करके चेहरे और गलें पर लगा लें | कुछ देर बाद कुनकुने पानी से चेहरा धो लें | केला स्किन व्हाइटनिंग का काम करता है |

1 टेबलस्पून चंदन पाउडर में आधा टेबलस्पून केसर मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करें | जब सूख जाए तो ठंडे पानी से चेहरा धो लें | नियमित रूप से ऐसा करने से त्वचा गोरी नजर आती है |

1 टेबलस्पून चंदन पाउडर में चुटकीभर हल्दी, 1 टीस्पून बादाम का पेस्ट, आधा टीस्पून नींवू का रस मिलाकर फेस पैक बना लें | इसे चेहरे पर लगाएं | जब पेस पैक पूरी तरह से सूख जाए, तो ठंडे पानी से चेहरा धो लें |

1 टेबलस्पून शहद में 1 नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं | 10 – 15 मिनट बाद चेहरा धो लें | शहद से त्वचा में कसाव आता है और नीबूं के रस से त्वचा के दाग – धब्बे दूर हो जाते हैं |

अंडे के सफ़ेद भाग में नीबू के रस की कुछ बूंदे डालकर अच्छी तरह फेंटें | इसे चेहरे पर अप्लाई करें | जब पैक सूख जाए, तो ठंडे पानी से चेहरा धो लें | गीलें चेहरे को पोछने के लिए कॉटन के टावेल का इस्तेमाल करें |

2 टेबलस्पून आरेंज जूस में 1 टेबलस्पून शहद और 1 टेबलस्पून गुलाब जल डालकर मिला लें इसे चेहरे पर लगाएं 15 मिनट बाद कुनकुने पानी में टॉवेल भिगोकर चेहरा पोंछ लें | इससे त्वचा का रंग खिलता है और त्वचा ग्लो करती है |

1 टेबलस्पून खीरे के रस में 1 नींबू का रस और 1 टीस्पून हल्दी पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें | इसे कॉटन बॉल की सहायता से चेहरे और गले पर लगाएं | सूख जाने पर ठंडे पानी से चेहरा धो लें | त्वचा दमक उठेगी |

आधे केले को छीलकर मसल लें इसमें 1 अंडे का सफेद माग मिलाएं | थोडी देर बाद 1 टेबलस्पून ताजा दही मिलाएं | तैयार फेस पैक चेहरे पर लगा लें | जब सुख जाए तो धो लें |

2 टेबलस्पून तरबूज़ के रस में 1 टेबलस्पून खीरे का रस, 1 टीस्पून दही और 1 टीस्पून मिल्क पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें | तैयार पेस्ट चेहरे पर लगाएं सूख जाने के बाद चेहरा ठंडे पानी से धो लें |

3 टेबलस्पून चिरौंजी को 4 टेबलस्पून दूध में भिगो कर रखें | 2-3 घंटे बाद चिरोंजी को बारीक पीसकर पेस्ट बना लें | पेस्ट को चेहरे यर लगाएं और सूख जाने पर सादे पानी से चेहरा धो लें |

टेबलस्पून दूध की गाढी मलाई में 1 टेबलस्पून केसर और नींबू रस के कुछ बूंदें मिलाकर पेस्ट बना लें | इसे चेहरे पर अप्लाई करें | जब लेप सूख जाए, तो ठंडे पानी से चेहरा धो लें |

2 टेबलस्पून चावल को 2 घंटे के लिए दूध में भिगोकर रखें | इसे मिक्सर में पीसकर पेस्ट बनाए और चेहरे पर लगा लें सूखने पर रगढ़ते हुए छुडाएं | त्वचा का रंग खिल उठेगा और ब्लैक हेड्स की शिकायत भी दूर हो जाएगी |

यह जानकारी अन्य जरूरतमंद लोगो तक पहुचाने के लिए कृपया हमारा  facebook पेज जरुर लाइक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status