झाई तथा झुर्रियां मिटाने के कुछ आसान घरेलू असरदार उपचार
admin
Beauty, Black Spot Under Eye | Dark Circles Home Remedies Tips
8,714 Views
झाइयां तथा झुर्रियां मिटाने के लिए यह नुस्खों का उपयोग बड़े-बड़े सितारे भी करते हैं आइए जानते हैं यह खास नुस्खे क्या है
- चेहरे पर झाइयां और झुर्रियां होने पर सुहागे को चंदन के साथ पीसकर लेप लगाना चाहिए इससे मुंहासे भी समाप्त हो जाते हैं.
- और चुकुंदर का रस सभी 20 20 ग्राम रोजाना दो माह तक पीने से दाग मुंहासे एवं झाइयां दूर होकर चेहरा साफ एवं सुंदर हो जाता है.
- दो चम्मच खीरे का रस 2 चम्मच दही में मिलाएं फिर उसमें आधा नींबू का रस तथा दो चुटकी हल्दी का चूर्ण मिला दे इसे आपस में घोलकर चेहरे पर लेप लगाएं सूख जाने पर शीतल जल से चेहरा धो लें इस लेप के नियमित प्रयोग से चेहरे की झाई और झुर्रियां दूर हो जाती हैं एवं चेहरा फूल की तरह खिल उठता है.
- चेहरे पर लाल टमाटर का रस मलने से चेहरे की झाईं एवं झुर्रियां खत्म हो जाती हैं.
- आंखों के नीचे काले घेरे पड़ जाने पर कच्चे आलू का रस लगाएं या कच्चा आलू काटकर आंखों के घेरे पर रगडने से आंखों के नीचे का कालापन दूर हो जाएगा एवं त्वचा निखर जाएगी.
- पानी (Water)– सबसे आसान और लाभकारी उपाय है पानी। दिन की शुरुआत 2 गिलास पानी से करें। हर एक घंटे पर पानी पीने का नियम बनाएं। इस तरह एक दिन में 10 से 12 गिलास पानी जरूर पीयें। पानी से त्वचा पर नेचुरल ग्लो आता है और झुर्रियां नहीं पड़तीं।
- ऑलिव ऑयल (Olive Oil)– ऑलिव ऑयल भी चेहरे के लिए बेहद फायदेमंद है। इसकी मालिश भी चेहरे में चमक लाती है। रंग निखरता है और फाइन लाइन्स कम होती हैं।
- मलाई और शहद (Cream and Honey)– मलाई, शहद और नींबू को मिलकर चेहरे की मसाज करें। 10 मिनट बाद चेहरा धो दें। झुर्रियों से निजात मिलेगी और चेहरे पर चमक आएगी।
- बादाम का तेल (Almond Oil)– बादाम का तेल भी झुर्रियां हटाने में कारगर है। रोज रात में बादाम के तेल से चेहरे की मसाज करें। इस तेल से आँखों के काले घेरे भी कम हो जाते हैं।
- चेहरे पर शहद लगाकर 15 से 20 मिनट तक छोड़ दें और इसके बाद गर्म पानी से मुंह धो लें। इन सबके बाद चेहरे पर बर्फ के टुकड़े मलने से झुर्रियां काफी हद तक कम हो जाती हैं.
- तरबूज़ के छिलके को धोकर त्वचा पर रगड़ने से यह त्वचा को नरम और तरोताज़ा रखता है।