Thursday , 26 December 2024
Home » Beauty » सिर्फ तीन औषधियों से बनाईये आखों की एंटी-एजिंग क्रीम – How To Make A 3 Ingredient Anti-Aging Eye Cream In 1 Minute

सिर्फ तीन औषधियों से बनाईये आखों की एंटी-एजिंग क्रीम – How To Make A 3 Ingredient Anti-Aging Eye Cream In 1 Minute

[ads4]

सिर्फ तीन औषधियों से बनाईये आखों की एंटी-एजिंग क्रीम – How To Make A 3 Ingredient Anti-Aging Eye Cream In 1 Minute

नींद पूरी न होना , अनुचित आहार , लम्बे समय तक कंप्यूटर तथा टीवी के सामने बेठे रहने से आँखों की निचे की स्किन पर काले घेरे बनने लगते है (under eye Dark circle ) और आखों की चमक गयब होने लगती है | कहते है इन्सान की पहचान उसकी आखों से होती है वे चेहरे का सबसे खूबसूरत अंग आखों को माना जाता है | अगर चेहरे का सबसे खुबसुरत अंग हो जवान न रहे तो खूबसूरती भी बुढ़ापे में बदलने लगती है |

बाजारू क्रीम्स केमिकल्स से भरपूर होती है और बेहद महंगी होती है और कई बार तो ज्यादातर क्रीम्स अपना काम भी नहीं करतीं | तो भलाई इसी में है वो प्रोडक्ट इस्तेमाल किया जाए जो निश्चित रूप से काम भी करे और महंगी तथा साइड इफ़ेक्ट मुक्त हो |

homemade anti aging eye cream

कुदरत हमे कई ऐसे अनमोल पदार्थ देती है जो बजारू केमिकल्स  से कई गुना असरदार होते है | आज हम ऐसी ही एक क्रीम के बारे में आपको बताने जा रहे है जो बजारू क्रीम्स के कई गुना असरदार है जो आपकी आँखों की स्किन में एक नईं चमक लेकर आएगी और आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देगी |

Home made natural anti-aging eye creem

सामग्री :-

  • 1 चमच ओरगेनिक नारियाल तेल
  • 2 विटामिन E कैप्सूल
  • 2-3 बूंद frankincense oil

विधि :-

  • पहले एक कांच की बाउल में नारियल तेल डाल कर उसमे 2 कैप्सूल विटामिन E के निचोड़ दें |

  • अब इस मिश्रण में 2-3 बुँदे frankincense oil की डाल दें और अच्छी तरेह मिक्स कर लें

मिक्स करने के बाद इस मिश्रण को फ्रिज में स्टोर कर के रख दें तांकि यह थोडा सख्त हो जाए | रात को सोने से पहले इस क्रीम को आँखों के निचे की स्किन पर अप्लाई करे और सारी रात इसे अपना काम करने दें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status