Thursday , 26 December 2024
Home » Beauty » स्किन के ब्राउन स्पॉट्स से छुटकारा पाने के लिए करें यह उपाय !!

स्किन के ब्राउन स्पॉट्स से छुटकारा पाने के लिए करें यह उपाय !!

Simple Trick To Remove Brown Spots From Your Skin- In Hindi

कई महिला और पुरुषों के चहरे पर  भूरे रंग के दाग (Brown Spots) होते है। वैसे तो इसके होने का मुख्य कारण माना जाता है कि जो आप कास्मेटिक प्रोडक्ट इस्तेमाल करते है । इसके साथ ही इनके होने का दूसरा कारण सूर्य की अल्‍ट्रावायलेट किरणें (UV  Rays) जिम्‍मेदार होती हैं। सूर्य की इन पराबैगनी किरणों से चेहरे पर पड़ने से त्‍वचा पर मेलानोसाइट्स नामक कोशिकाओं का उत्‍पादन होता है। इसी सेल्‍स के ज्‍यादा उत्‍पादन होने से चेहरे पर ब्राउन स्‍पॉट  (Bhoore Spots )यानी भूरे रंग के धब्‍बे बनते हैं।

सामान्यतौर पर ये धब्‍बे चेहरे, गर्दन, सीने, कंधे, हाथ होते है | इसके कारण कभी-कभी हमारा चेहरा बदसूरत हो जाता है। इसके होने के और कारण भी हो सकते है जैसे कि उम्र का बढ़ना, आनुवांशिक कारण, पीरियड, गर्भावस्‍था, डायबिटीज, कैंसर, विटामिन-सी और बी12 की कमी और तनाव के कारण

अगर आप या आपका कोई नजदीकी इस Brown spots की समस्या से परेशान है तो आज इस लेख को पूरा पड़ें और आपको इस समस्या का समाधान मिल जाएगा |

दोस्तो आज इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है कैसे आप brown spots से घर बैठे छुटकारा पा सकते है  वो भी बिना किसी ख़ास मेहनत से और बिना कोई खर्चा किये |

तो आये जानते है स्किन के ब्राउन स्पॉट्स से छुटकारा पाने के लिए करें यह उपाय |

Simple Trick To Remove Brown Spots From Your Skin

सामग्री :-

एक प्याज

आधा कप Apple cider vinegar (सेब का सिरका ACV)

विधि :-

उपर बताई सामग्री को एक साथ ब्लेंडर में डाल कर ब्लेंड कर लेना है |

जब आपका मिश्रण तयार हो जाए तो इसमें रुई (cotton) को बीघो कर brown स्पॉट पर लगा कर रखें |

रोजाना 2-4 हफ्तों के लिए इस नुस्खे का प्रयोग करें | यकीन माने नतीजे हैरान करने वाले होंगे |

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status