Tuesday , 21 January 2025
Home » Beauty » Acne Home Remedies | Pimple Home Remedies | Blackheads Home Remedies » यह घरेलू नुस्खा चेहरे से दाग धब्बों का नामों निशान मिटा देगा – IT REMOVES THE SPOTS FROM YOUR FACE IN JUST 3 NIGHTS

यह घरेलू नुस्खा चेहरे से दाग धब्बों का नामों निशान मिटा देगा – IT REMOVES THE SPOTS FROM YOUR FACE IN JUST 3 NIGHTS

गोरा निखरा चेहरा सबको अच्छा और आकर्षक लगता है। लेकिन गोरे निखरे चाँद से चेहरे पर जब दाग-धब्बे नजर आने लगते हैं तब उस पर ग्रहण जैसा लगने लगता है। लंबे समय तक धूप में रहने से, प्रदूषण के कारण, उम्र बढ़ने के कारण, हार्मोन में बदलाव के कारण भी चेहरे की त्वचा बेजान हो जाती हैं,उस पर दाग-धब्बे नजर आने लगते हैं। इनके कारण आपकी सौन्दर्यता पर दाग लग जाता है।

वैसे तो इससे निजात पाने के लिए अनेक प्रकार के कॉज़्मेटिक ट्रीटमेंट (cosmetic treatment) हैं लेकिन कुछ घरेलु उपायों के द्वारा भी आप अपनी सौन्दर्यता को निखार सकते हैं |

दोस्तो मार्किट में बोहत beauty products यह दावा करतें है के वेह चंद दिनों में चेहरे पर निखार तथा चेहरे को spots free बना सकते है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं होता | जब हमे यह पता ही है के इन प्रोडक्ट्स से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला तो क्यों पैसा और समय बरबाद करना !! इन सब की वजाए आप घरेलू नुस्खों पर ध्यान दें जिस पर ना तो आपका पैसा बरबाद होगा और ना ही समय और ना ही कोई साइड इफेक्ट्स |

 

आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने जा रहे है जो कुछ ही दिनों में आपके चेहरे से दाग धब्बों का नामों निशान मिटा देगा |

तो आइये जानते है इस घरेलू नुस्खे की विधि के बारे में :-

सामग्री :-

  • 1 आलू
  • ½ नींबू का रस

विधि :-

इस नुस्खे को तयार करना बेहद आसान है आपको करना बस इतना है :-

आलू को ब्लेंडर में डाल कर ब्लेंड करें और इस में नींबू का रस अच्छी तरेह मिक्स करें |

अब इस पेस्ट को चेहरे पर circular motion में मसाज करें और 20 मिनटों के बाद मुंह को धो लें |

कुछ दिनों तक ऐसा करने से आपका face spots free हो  जायगा |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status