Monday , 23 December 2024
Home » Beauty » बस दो घरेलू औषधियों से पाए रोम छिद्रों से छुटकारा

बस दो घरेलू औषधियों से पाए रोम छिद्रों से छुटकारा

JUST BY USING 2 INGREDIENTS YOUR PORES WILL DISAPPEAR FOREVER AND YOUR FACE WILL BE CLEANER THAN EVER!

हर किसी को मुलायम और चमकदार त्वचा (Smooth and Glowing Skin) चाहिए लेकिन अगर त्वचा पर बड़े-बड़े पोर्स (Large Pores) हो तो चेहरा बेजान और गड्ढो से भरा लगता है। खुले रोमछिद्र (Open Pores) की समस्या आम ही है। ऑयली स्किन (Oily Skin) वाले लोगों को यह परेशानी ज्यादा ही होती है। उम्र के साथ यह छिद्र बड़े होते जाते हैं क्योंकि त्वचा अपना लचीलापन खो देती है, जिससे रोमछिद्रों की संरचना कमजोर हो जाती है।
कई बार गलत मसाज की वजह से भी पोर्स खुल जाते हैं। इसके अलावा तैलीय ग्रंथियों में बहुत ज्यादा तेल निकलने, वसा, शर्करा से बने खाद्य पदार्थों, फास्टफूड व शराब का सेवन करने से भी रोमछिद्र खुलते हैं लेकिन अगर आप कुछ घरेलू उपाय पर नजर डालें तो आपको इस समस्या का हल आसानी से प्रापत हो सकता है |
आइये जानते है कैसे करें face pores की समस्या का समाधान

सामग्री :-

  • 2 चम्मच अनानास का रस
  • कुछ बूंदें नींबू का रस

उपर बताई सामगी को एक साथ अच्छी तरेह मिक्स करें |और इस मिश्रण में हल्के कपड़े को बीघो कर अपने फेस पर रखें |10 मिनटों तक इसे अपना काम करने दें और बाद में फेस को धो कर साफ़ करें |
इस प्रयोग से बोहत जल्द आपको face pores की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status