Monday , 20 January 2025
Home » Beauty » अगर भौंहें के बाल झड़ते है जा इनेह घना करने की सोच रहे हो तो यह प्रयोग आपके लिए – The Amazing Oil That Prevents Hair Loss and Re-Grows Eyebrow Hair

अगर भौंहें के बाल झड़ते है जा इनेह घना करने की सोच रहे हो तो यह प्रयोग आपके लिए – The Amazing Oil That Prevents Hair Loss and Re-Grows Eyebrow Hair

[ads4]

अगर भौंहें के बाल झड़ते है जा इनेह घना करने की सोच रहे हो तो यह प्रयोग आपके लिए – The Amazing Oil That Prevents Hair Loss and Re-Grows Eyebrow Hair

 

औरत के चेहरे की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता है उसकी भौहें (Eyebrows)। आप दिखने में सुंदर हो सकती हैं लेकिन अगर भौंहों को ठीक तरह से न बनाया गया हो तो आपकी सुंदरता छिप जाती है। हर महीने महिलाएं और किशोरियां थ्रेडिंग (Threading) करवाने के लिए ब्यूटी पार्लर जाती हैं। थ्रेडिंग से भौंहों के अनचाहे बाल निकल जाते हैं और उनका आकर सुंदर दिखने लगता है। लेकिन  कई मामलों में  महिलाओं की भौहें में पर्याप्त मात्रा में बाल नहीं होते हैं ।

एक परिपूर्ण मोटी भौं आपको और अधिक सुंदर बना देती है। अच्छी तरह से आकारवाली भौहों के महिलाओं की तुलना में आपमें यह एक कमी है। लेकिन इस समस्या को अब कुछ घरेलू उपचार की मदद से आसानी से हल किया जा सकता है। एक मोटी भौं होने का यह लाभ होता है की आप उन्हें कोई भी आकार दे सकते हैं। यही कारण है की महिलाएं मोटी भौंहों के लिए तरसती हैं। पेंसिल से पतली भौंहों बनाने के दिन अब नहीं रहे।

मोटी भौंहें आजकल काफी प्रचलन में हैं, क्योंकि ये त्वचा के स्वरुप में काफी निखार ले आती हैं। पतली और छोटी भौंहें त्वचा को बेजान और उम्रदराज दिखाती हैं। अतिरिक्त रूप से प्लकिंग, थ्रेडिंग तथा वैक्सिंग (plucking, threading and waxing) करने से भौंहें पतली हो जाती हैं। कई बार उम्र बढ़ने, पोषक तत्वों का अभाव होने, गलत सौंदर्य उत्पादों का इस्तेमाल करने तथा एक्जिमा और हाइपरथाईरोइडिस्म (eczema and hypothyroidism) की शिकार होने पर भी भौंहें पतली हो जाती हैं। कीमोथेरेपी और रेडिएशन (chemotherapy and radiation) भौंहों के लिए काफी हानिकारक होते हैं।

आज हम आपको एक घरेलू नुस्खा बताने जा रहे है जिससे आपके Eyebrows और Lashes के बाल घने हो जाएंगे और आपके सुंदर चेहरे को चार चाँद लगा देंगे | यह प्रयोग 100% natural है.. तो आपको इसके side effects की चिंता करने की बिलकुल जरूरत नहीं है | तो आये जानते है इस घरेलू नुस्खे के बारे में |

सामग्री :-

  • 15 बुँदे लहसुन का तेल
  • 30 ml Castor oil
  • 20 ml Panthenol (यह एक कॉस्मेटिक प्रोडक्ट है)

विधि / इस्तेमाल :-

उपर बताई सामग्री को एक साथ मिक्स करें और आपका प्रयोग तयार है | इस मिश्रण को अपने eyebrows और lashes पर लगाए | अच्छे नतीजों के लिए इस मिश्रण को रोज रात को सोने से पहले लगाएं | नतीजे चोंकाने वाले होंगे |

[ads4]

One comment

  1. Very nice article. It will surely help those who are suffering from this disease. As a doctor this is very nice.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status