This Recipe Will Help You Get Rid Of Dark Eye Circles In Only 20 Minutes!
चाहे वह महिला हो या फिर पुरूष, सभी यंग और फ्रेश हमेशा दिखना चाहते हैं। मुरझाई और सुस्त चेहरे को ठीक करने के लिए आप ना जानें क्या-क्या टिप्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन अकसर आप चेहरे की असली सुंदरता जो हमारी आंखें (Beautiful Eyes) हैं उन्हें भूल जाते हैं।
किसी ने वाकई सच ही कहा कि आंखें एक साथ हजार शब्दों को बयां करती हैं| पर अगर आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल (Eye Dark Circles) हैं तो अवॉइड करने के बजाय उसे भी समझने की कोशिश करे| ये डार्क सर्कल आपकी हेल्थ के बारे में काफी कुछ कहते हैं|
डार्क सर्कल किसी को भी हो सकते हैं| इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप स्त्री है या पुरुष|
आखों के काले घेरों के प्रमुख कारण :-
- आज के जेनरेशन के लिए गैजेट्स जैसे कि लैपटॉप, कंप्यूटर और मोबाइल के इस्तेमाल के बिना दिन की शुरुआत नहीं होती। क्या आप जानते हैं यूं दिन-रात लैपटॉप या मोबाइल पर लगे रहना ही आपकी आंखों के नीचे काला निशान जिसे आप डार्क सर्कल का नाम देते हैं उसके शिकार आप हो जाते हैं।
- दूसरा प्रमुख कारण है आपकी नींद पूरी नहीं होना। एक आम व्यक्ति को पूरे 7-8 घंटे की नींद लेनी चाहिए।
- सिगरेट पीने से भी आपकी आंखों के नीचे काला धब्बा (डार्क सर्कल) बन जाता है।
- जो लोग पानी कम और कॉफी ज्यादा पीया करते हैं उनके आंखों के नीचे भी काला निशान बनने में देर नहीं लगती।
आखों के काले घेरों से छुटकारा पाने के नुस्खे
सामग्री :-
- 1 चम्मच (tsp) नींबू का रस
- 1 चम्मच (tsp) टमाटर का रस
- एक चुटकी आटा (कनक)
- एक चुटकी हल्दी
विधि / इस्तेमाल :-
उपर बताई सामग्री को एक साथ मिक्स करें और इसका पेस्ट तयार करें | इस पेस्ट को आखों के काले घेरों पर अप्लाई करें और 20 मिनटों तक छोड़ दें | 20 मिनटों के बाद ठंडे पानी से (ज्यादा ठंडा पानी ना हो) धो कर साफ़ करें |
इस प्रयोग के इस्तेमाल से Eye dark circles बिलकुल गायब हो जाएँगे |