Sunday , 10 November 2024
Home » Beauty » आपकी बेजान त्वचा में जान डाल देगा यह प्रयोग

आपकी बेजान त्वचा में जान डाल देगा यह प्रयोग

USE THIS TO WASH YOUR FACE FOR 1 WEEK ONLY, YOU WILL LOOK GORGEOUS AND FAIR – YOU WILL LOVE THE RESULTS!!!

त्वचा पानी, प्रोटीन, लिपिड, खनिज-लवण और रसायनों सहित कई विभिन्न घटकों से बना शरीर का सबसे बड़ा अंग है। स्किन का औसत वजन छह पाउंड होता है। आपकी बेहतर सेहत में त्वचा (Skin) का एक अहम रोल होता है क्योंकि स्किन के कारण ही आप बाहरी संक्रमण (Infections) और माइक्रोब्स यानि कीटाणुओं (Bacteria ) के आक्रमण से बचे रहते हैं।

हमारी त्वचा हर 27 दिन में खुद को पुनर्जीवित करती है। लिहाजा स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए त्वचा की देखभाल जरूरी है। समय के साथ हमारी त्वचा में बदलाव दिखने लगते हैं। इन बदलावों का कारण सिर्फ उम्र ही नहीं है। अधूरा पोषण, सूरज की किरणें, तनाव और प्रदूषण भी त्वचा की रंगत बिगाड़ते हैं और यह झुर्रियों का कारण बनते हैं।

आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने जा रहे है जिसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा फूलों जैसे खिल उठेगी | यह नुस्खा प्राकृतिक औषधियों से बना है तो इसके साइड इफ़ेक्ट की फ़िक्र करने की आवश्कता नहीं है |

तो आइये जानते है इस घरेलू नुस्खे के बारे में |

सामग्री :-

  • बेकिंग सोडा (Baking Soda)
  • नारियल तेल (Coconut Oil)

विधि :-

  • उपर बताई सामग्री की अपनी जरूरत अनुसार मात्र लीजिये और इसे मिक्स करके इसका पेस्ट तयार कर लीजिये |
  • इस पेस्ट को फेस पर अप्लाई करने से पहले आपने बालों को गिला कर लें तां जो इस मिश्रण का असर बालों पर ना हो और यह ध्यान रखें के यह पेस्ट बालों के संपर्क में ना आए
  • अब अपने फेस को क्लीन करें और इस पेस्ट को फेस पर हल्के हाथों से circular motion में मसाज करें |
  • 2 मिनटों के बाद फेस को गिले कपड़े से साफ़ करें |

इस तरेह आपके फेस में नमी और ग्लो बरकरार रहे गा और स्किन फ्रेश रहेगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status