सूत – धागा बाँध कर मस्से काटने का सदियों पुराना आयुर्वेदिक घरेलु तरीका – dhage se massa katne ka tarika
सूत बाँध कर मस्से काटने की विधि बहुत प्राचीन है, बाज़ार में दवा की दुकर पर ऐसे कई सूत भी आते हैं, जिनको बाँध कर मस्से काटे जाते हैं. ये विधि से आप मस्से बहुत आसानी से हटा सकते हैं. मगर इस में पूरी सावधानी रखनी होती है. इस सूत का प्रयोग आप त्वचा के मस्से, बवासीर या भगंदर के मस्सों को बड़ी आसानी से काट सकते हैं. आइये जाने कैसे तैयार करें मस्से काटने के लिए सूत. Masse katne ka tarika, masse hatane ka tarika, dhage se massa kaise kate
मस्से काटने का सूत बनाने का प्रथम तरीका
हल्दी के चूर्ण में थूहर के दूध की भावना दे कर, उसमे सूत को डुबो लो, और उसी सूत से मस्से को कस कर बाँध दो, इस तरह करने से मस्से और भगंदर नष्ट हो जाते हैं.
मस्से काटने का सूत बनाने का दूसरा तरीका
दो तोले हल्दी को खूब महीन पीस छान कर थूहर के दूध में भिगो दो. बाद में सूत का बटा हुआ मज़बूत धागा उसी में दाल दो. तीन दिन भीगने के बाद चौथे दिन उसे छाया में सुखा लो. फिर उसी डोरे में बवासीर के मस्से कस कर बाँध दो. इश्वर कृपा से मस्से क्त कर गिर पड़ेंगे. भगंदर की गाँठ भी इसके बाँधने से नष्ट हो जाती है. (यह प्रयोग लेखक का परीक्षित है)
नोट – अगर रोगी को कष्ट हो तो गर्म घी चुपड दो, या सौ बार का धोया घी घावों पर लगा दो, फ़ौरन पीड़ा शांत हो जाएगी.
मस्से काटने का सूत बनाने का तीसरा तरीका
थूहर का दूध, भिलावे, मालकांगनी, त्रिफला, दंती, तुरई, चीता और सेंधा नमक इन सबको एकत्र पीस कर और घी में मिला कर सूत पर लपेटो, बाद में उस सूत को खींच कर मस्से पर बाँध दो. इस तरह करने से मस्से गल कर गिर जाते हैं.
nice article i have used this