Friday , 8 November 2024
Home » Beauty » चेहरे पर चाहिए एक नया ग्लो , जरुर आजमाएं यह नुस्खा – Wash Your Face with Coconut Oil and Baking Soda 3 Times a Week, and This Will Happen in a Month

चेहरे पर चाहिए एक नया ग्लो , जरुर आजमाएं यह नुस्खा – Wash Your Face with Coconut Oil and Baking Soda 3 Times a Week, and This Will Happen in a Month

चेहरे पर चाहिए एक नया ग्लो , जरुर आजमाएं यह नुस्खा – Wash Your Face with Coconut Oil and Baking Soda 3 Times a Week, and This Will Happen in a Month

सुंदरता (Beauty) की पहचान साफ और निखरी त्वचा से ही होती है इसीलिए आजकल सौंदर्य उत्पादों (Beauty Product) का बाजार काफी बढ़ गया है लेकिन बाजार में बिकने वाले महंगे कॉस्मेटिक (Cosmatics) हमारी त्वचा को स्थाई सुंदरता (Permanent Beauty) नहीं दे सकते। त्वचा को स्वस्थ और सुंदर बनाने के लिए आपको प्रकृति (nature) का ही सहारा लेना पड़ेगा क्योंकि प्रकृति में ही सुंदरता का खजाना है।

बाजार में मिलने वाले अधिकांश महंगे कॉस्मेटिक उत्पाद में कठोर केमिकल (Strong Chemicals) होते हैं जो आपकी त्वचा के लिए नुकसानदेह हो सकते हैं और इसका साइड इफेक्ट भी होता है। वहीं अगर आप घर पर बने प्राकृतिक चीजों से बने सौंदर्य उत्पादों का इस्तेमाल करेंगे तो त्वचा स्वस्थ भी रहेगी और इसमें निखार भी आएगा।

 

साफ और दमकती (Clean & Glowing Skin) त्‍वचा पाना हर लड़के और लड़की का ख्‍वाब होता है। हमारी त्‍वचा पर एक्‍ने(Acne), मुंहासे, काले धब्‍बे(Dark Spots), अंडर आई सर्कल (Eye Circle) आदि पड़ जाते हैं जो हमारी त्‍वचा को भद्दा लुक देते हैं। यहां तक की आप चाहे जितनी क्रीम या लोशन लगा लें लेकिन यह धब्‍बे जाने का नाम ही नहीं लेते।

अगर आपके पास बेकिंग सोडा और नारियल तेल है तो आपको और किसी और सोन्दर्य प्रोडक्ट की आवश्कता नहीं है | आज हम आपको बताने जा रहे है कैसे आप अपने फेस को younger look दे सकते हो |

 

इस प्रयोग से आपके फेस पर नया ही glow आएगा | और यकीन मानिए आप इसके नतीजों से बेहद प्रभावित होंगे |

 

तो आये जानते है इस प्रयोग के बारे में |

 

सामग्री :-

 

  • ½ कप नरियल तेल (coconut oil)
  • ½ कप बेकिंग सोडा (Baking Soda)

विधि / इस्तेमाल :-

  • पहले नारियल तेल को थोडा गर्म करलें ताकिन यह पिगल जाए (liquid)
  • फिर तेल में बेकिंग सोडा मिक्स करें और इसका पेस्ट तयार कर लें |
  • अब इस मिश्रण को अपने फेस पर circular motion में मसाज करें |
  • अब अपने फेस को गुनगुने पानी से धो कर साफ़ करें |

इस प्रोसेस को हफ्ते में 3 बार दोहराएं , बोहत जल्द लाभ होगा |

 

One comment

  1. Remedies for face pigmentation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status