Sunday , 22 December 2024
Home » Beauty » चेहरे की जवानी बरकरार रखने के लिए आजमाए घरेलू फेस क्रीम –

चेहरे की जवानी बरकरार रखने के लिए आजमाए घरेलू फेस क्रीम –

Women are going crazy for this cream as it makes you look 10 years younger in just 4 days

चेहरे पर दाग या धब्बे  (face spots)होने के कई कारण हो सकते है। जिसमे मेलेनिन का अधिक बनना , धूप में अधिक देर रहना , हार्मोन की गड़बड़ी , गर्भावस्था , कुछ विशेष दवाएं ,विटामिन की कमी , नींद की कमी , टेंशन आदि शामिल है। इन दाग धब्बों के कारण शर्मिंदगी महसूस होने लगती है। आत्म विश्वास कम होने लगता है।

[ads4]

आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने जा रहे है , जो आपके फेस को और भी सुंदर और चमकदार (Glowing Face) बना देगा। यह घरेलू नुस्खा झुर्रियों (Wrinkles) और मूँह के दाग धब्बों का नामोनिशान मिटा देगा। तो आइये जानते है, इस नुस्खे के बारे में |

सामग्री :-

  • 1 कप पानी
  • 1 चम्मच दूध
  • 1 चम्मच शहद
  • 3 चम्मच चावल

विधि :-

  • पहले चावल को पानी में उबाल लें | और पुण लें |
  • अब पुणे हुए मिश्रण में दूध और शहद डाल कर अच्छी तरेह मिक्स करें और आपकी homemade face cream तयार है |
  • इस cream को फेस पर अप्लाई करने से पहले फेस को अच्छी तरेह धो कर साफ़ करें |
  • अब क्रीम को फेस पर अप्लाई करें और 15-20 मिनटों के लिए छोड़ दें |
  • अब फेस को गुनगुने पानी से धो कर साफ़ करें |

इस प्रयोग को कुछ हफ्तों के लिए रोजाना इस्तेमाल करें , बोहत जल्द लाभ होगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status