You Can Make Your Scalp Grow Hair Back Naturally, Just Follow These Simple
आपके बाल (Hairs) दोबारा उग सकते हैं और पहले जैसे घने भी हो सकते हैं। बस जरूरत है, तो बालों की प्रॉपर केयर की और साथ में संतुलित डाइट की।
कई बार तो प्रॉपर केयर करने से कुछ समस्याएं खत्म भी हो जाती हैं। कुछ लोगों की शिकायत होती है कि उनके बाल गिरने के बाद पुनः उगते (Hair Re-Grow) नहीं हैं। इसलिए वे बालों की रिग्रोथ को लेकर चिंतित रहते हैं। हालांकि बालों की समस्या से निजात दिलाने के लिए बाजार में कई प्रकार के विकल्प (Products) मौजूद हैं। कई प्रकार की सर्जरी भी बालों को दोबारा उगने में मदद करती है।
[ ये भी पढ़िए सफ़ेद दाग का इलाज Safed daag ka ilaj ]
कुछ लोग हेयर ट्रांसप्लांट आजमा रहे हैं, लेकिन इसके अलावा भी बालों को दोबारा उगाने के लिए कई प्राकृतिक तरीके (Hair Grow Natural Remedies) हैं, जिसे आजमाकर आप आसानी से बालों की ब्यूटी दोबारा पा सकते हैं। आएये जानते है ऐसे ही एक घरेलू नुस्खे के बारे में जिसकी सहायता से आपके Hair की Re-Growth सम्भव हो सकती है |
इस नुस्खे के लिए आपको सिर्फ 3 घरेलू औषधियों की आवश्कता होगी | तो आये जानते है कैसे करें इस घरेलू नुस्खे को तयार |
सामग्री :-
1 प्याज का रस
4-5 लहसुन की कलियाँ
1 अंडे की जर्दी
[ ये भी पढ़िए bawasir ka ilaj बवासीर का इलाज ]
मधुमेह के रोगियों के लिए वरदान है एंटी डायबिटिक रस ( Anti Diabetic Juice ) मात्र 15 दिन में रिजल्ट देखिये !!!
विधि :-
लहसुन को छील कर काट लें | और इसमें प्याज का रस मिक्स करें |
अच्छी तरेह मिक्स होने के बाद इसमें अंडे की जर्दी डाल कर मिक्स करें और आपका मिश्रण तयार है |
इस मास्क को अपने बालों की जड़ों में अपनी हाथ की उंगलियों से circular motion में अप्लाई करें |
आधे घंटे बाद गुनगुने पानी से धो कर साफ करें |
Ye Vidhi kitne dino tak karni hai…
Or ek week me kitni baat karni hai…
Dear team
प्याज का रस के से बनाने का?
और अंडे का कोनसा वाला भाग इस्तमाल करने का येलो या व्हाइट?
लहसुन के से मिक्स करनेकी प्याज के रस मे?
ये बहुत फायदेमंद हे मेरे लिए. मुज़े ये अप्लाई करना है.
थैंक्स